Maharashtra News: पंचायती राज राज्य मंत्री और बीजेपी नेता कपिल पाटिल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आलू-प्याज की किमतें कम करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बने हैं. उन्होंने कहा कि 2024 तक हो सकता है कि देश में कुछ खास हो जाए. मंत्री कपिल पाटिल ठाणे के भिवंडी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा, ''थोड़ा इंतजार करते हैं. क्या पता 2024 तक कुछ हो जाए.. और पीओके भारत में शामिल हो जाए. ऐसी उम्मीद करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ये सब काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए हमें इस आलू, प्याज और दाल की मानसिकता से बाहर आना होगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''केवल पीएम मोदी और अमित शाह ही देश के लिए ये कर सकते हैं. पीएम मोदी को इस देश का नेतृत्व करना जारी रखना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सीएए और धारा 370 और 35 ए आदि को निरस्त करने जैसे बोल्ड फैसले लिए हैं. मुझे लगता है, 2024 तक पीओके भारत में शामिल हो सकता हैं. फिलहाल इसका इंतजार करते हैं.'' कपिल पाटिल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि लोग 700 रुपए किलो मटन और 500 रुपए का पिज्जा खरीद सकते हैं लेकिन 10 रुपए के प्याज और 40 रुपए के टमाटर हमारे लिए महंगे हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें
Mumbai Corona Update: मुंबई में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 2.5 प्रतिशत, यहां जानें कोरोना के ताजा आंकड़े