Night Curfew in Mumbai: कोरोना की तीसरी लहर ने भारत में दस्तक दे दी है, इसी के चलते राज्य सरकारें एहतियातन सख्ती दिखाते हुए लोगों पर पाबंदियां लगा रही है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों से ही सामने आ रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. लेकिन इस नाइट कर्फ्यू से रेस्टोरेंट मालिक खासा खुश नहीं हैं. उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि वे इसमें थोड़ी ढील दें. पश्चिम भारत के होटल एवं रेस्तरां संघ (एचआरएडब्ल्यूआई) ने महाराष्ट्र सरकार से रात 11 बजे तक रेस्तरांओं को खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है.


उद्योग संघ ने कहा कि सरकारी समर्थन के बिना कोविड की नई लहर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को और कमजोर कर देगी. राज्य में फिलहाल रात 10 बजे तक रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत है. एचआरएडब्ल्यूआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने बयान में कहा कि लगातार दो लॉकडाउन के बाद होटल और रेस्टोरेंट उद्योग ने कारोबार को फिर से शुरू करने के लिए काफी पूंजी लगाई है.


Mumbai Corona Cases: मुंबई वाले हो जाएं सावधान! कोरोना की स्थिति पर IIT के प्रोफेसर ने किया ये बड़ा दावा


उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल इस क्षेत्र में काफी डर और चिंता है. कोविड की नई लहर का प्रकोप आतिथ्य उद्योग को कमजोर कर देगा. हम राज्य सरकार से कम से कम 11 बजे तक काम करने की अनुमति देने का अनुरोध करते हैं.’’


लगातार बढ़ रहे कोरोना केस


मुंबई में फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर के असर की बात करें तो मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. जहां महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के मामले 50 हजार के आंकड़े को छूने वाले हैं तो वहीं, मुंबई में ये आंकड़े 20 हजार तक पहुंच गए हैं. रविवार की बात करें तो मुंबई में कोरोना के कुल 19474 मामले दर्ज किए गए. वहीं पूरे राज्य में रविवार को 44388 नए मामले सामने आए. इन मामलों में 19474 मामले सिर्फ मुंबई में मिले थे.