Maharashtra: ब्राहम्णवाद पर एक कविता ने कैसे महाराष्ट्र में मचाया राजनीतिक कोहराम, जानें पूरा मामला
मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को ठाणे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. दरअसल, केतकी चितले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था.
Mumbai News: ब्राहम्णवाद पर एक कविता ने महाराष्ट्र की राजनीति में विवाद खड़ा कर दिया है. इस विवाद में ही मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को ठाणे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. दरअसल, केतकी चितले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट अपलोड करने के मामले में उनके खिलाफ तीन और केज दर्ज किए गए हैं.
दरअसल, शरद पवार 9 मई को सतारा जिले में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस संबोधन के दौरान उन्होंने एक कवित पढ़ी थी. इसके बाद बीजेपी ने उनकी एक छोटी से क्लिप ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी. बीजेपी ने शरद पवार पर आरोप लगाते उन्हें नास्तिक बताया था. बीजेपी ने शरद पवार को घेरते हुए कहा था कि पवार ने हमेशा हिंदू धर्म से नफरत की है’’ और हिंदू देवी देवाताओं का अपमान किए बगैर उन्हें राजनीतिक सफलता हासिल नहीं होती.
सतारा में शरद पवार ने पत्थरवत राठोर की एक कविता की कुछ पंक्तियां पढ़ी थी. इन पंक्तियों में पवार ने कहा था कि मूर्तिकार कहता है कि उसने अपनी छेनी से भगवान ब्रह्मा,विष्णु और महेश की मूर्तियां बनायी हैं और इन मूर्तियों को मंदिर में स्थापित किया गया है, लेकिन वह स्वंय मंदिर में नहीं जा सकता क्योंकि वह निचली जाति से है. राकांपा प्रमुख ने कविता पढ़ते हुए कहा, "पत्थर काटने वाला सवाल करता है कि क्या ब्रह्मा दुनिया के निर्माता हैं या हम (उनकी मूर्ति बनाने वाले) उनके पिता हैं.
केतकी ने किया था शरद पवार के खिलाफ पोस्ट
केतकी चितले की विवादित पोस्ट में एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम नहीं था. हालांकि पोस्ट में उनका उपनाम 'पवार' और '80 साल' की उम्र का जिक्र था. पोस्ट में लिखा था, 'नरक आपका इंतजार कर रहा है और ब्राह्मणों से आप नफरत करते हैं.' केतकी की इस पोस्ट को लेकर विवाद गहरा गया है और उनके खिलाफ मानहानि लोगों में विद्वेष फैलाने समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
एक्ट्रेस के खिलाफ कई जिलों में मामला दर्ज
बता दें कि इससे पहले मराठी एक्ट्रेस के खिलाफ ठाणे, पुणे और धुले जिलों में भी एसीपी प्रमुख के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में केस दर्ज किया जा चुका है. वहीं टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुणे पुलिस के साइबर क्राइम सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (SPI) डीएस हेक ने बताया, हमने एक्ट्रेस के खिलाफ विभिन्न ग्रुप्स के बीच मानहानि और दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे का MNS प्रमुख राज ठाकरे पर जोरदार हमला, कहा- शॉल ओढ़कर खुद को...