Maharashtra: '...तो इसमें गलत क्या है?', बाला साहेब ठाकरे को राहुल गांधी की श्रद्धांजलि पर बोले नाना पटोले
Maharashtra Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे महाराष्ट्र के इतने बड़े नेता थे तो राहुल गांधी उन्हें सैल्यूट क्यों नहीं करेंगे.
Nana Patole on Bal Thackeray: महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं का रविवार (17 मार्च) को जमावड़ा लगा है. शिवाजी पार्क में मेगा रैली के लिए गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता एकजुट हुए हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में बालासाहेब ठाकरे को भी पुष्पांजलि अर्पित की. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि ये हमारी संस्कृति में ही है कि हम अपने सीनियर के सामने झुकें और राहुल गांधी ने भी वही किया है.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "हमारी संस्कृति अपने वरिष्ठों के सामने झुकना सिखाती है और राहुल गांधी ने भी वही किया है, तो इसमें गलत क्या है?"
हुसैन दलवई ने क्या कहा था?
इससे पहले यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देंगे? इस सवाल पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने भी जवाब दिया था. शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को राहुल गांधी की ओर से श्रद्धांजलि देने के सवाल पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, ''हां, निश्चित तौर से राहुल गांधी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. बाल ठाकरे महाराष्ट्र के इतने बड़े नेता थे तो राहुल गांधी उन्हें सलाम क्यों नहीं करेंगे?''
शिवाजी पार्क में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन!
मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित मेगा रैली को लेकर 'इंडिया' गठबंधन में शामिल कई दलों के नेता पहुंचे हैं. कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन को लेकर शिवाजी पार्क में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है. इसे एक तरह से विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस रैली में कांग्रेस के अलावा शरद पवार गुट की एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), आम आदमी पार्टी, पीडीपी समेत कई और दलों के नेता शामिल हुए हैं.
एकनाथ शिंदे ने रैली को लेकर कसा तंज
मुंबई के शिवाजी पार्क में I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से आयोजित मेगा रैली को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने तंज कसा है. उन्होंने शिवसैनिकों के लिए आज के दिन को काला दिन करार दिया है. एकनाथ शिंदे ने कहा इस शिवाजी पार्क से बालासाहेब ठाकरे ने देश को दिशा दिखाई दी थी लेकिन आज इसी पार्क में विपक्षी दल एकजुट हुए हैं. ये वो लोग हैं, जो वीर सावरकर पर सवाल उठा चुके हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता इन्हें जरुर सबक सिखाएगी.