Maharashtra News: कफ परेड क्षेत्र में शनिवार सुबह 30 वर्षीय श्रमिक ठेकेदार ने अपनी पत्नी के पेट और सीने में 20 बार चाकू मारकर हत्या कर दी. महिला के मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरफान चितावली को गिरफ्तार कर लिया.


चितावली की शादी पांच साल पहले पीड़िता शाहीन से हुई थी और उनके 2 और 4 साल के दो बच्चे हैं. लेकिन पिछले एक साल से दंपति में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता है, जिसके कारण पति अपने माता-पिता के साथ टिटवाला में रहने लगा. शाहीन अपने दोनों बच्चों के साथ कोलाबा के शिव शक्ति नगर इलाके में रह रही थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने आसपास के क्षेत्र में घरेलू सहायिका के रूप में काम किया.


Mumbai News: मुंबई में जल्द 100 प्रतिशत वयस्कों को लग जाएगी वैक्सीन की दोनों खुराक, जानें देश के अन्य बड़े शहरों का हाल


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चितावली ने शुक्रवार शाम शाहीन को फोन किया और कहा कि वह शनिवार की सुबह उनसे मिलना चाहता है ताकि उनके मुद्दों को सुलझाया जा सके और वे फिर से साथ रहेंगे. इसके बाद वह सुबह करीब साढ़े दस बजे कफ परेड इलाके में बधवार पार्क के पास उससे मिलने आया.


जेब में चाकू रखे हुए थे. कोलाबा थाने के निरीक्षक अजय सावंत ने बताया कि उससे कुछ मिनट बात करने के बाद उसने चाकू निकाला और शाहीन के पेट और छाती पर कई वार किए. सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चितावली को दबोच लिया. चाकू बरामद कर लिया गया है. उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और रविवार को अदालत में पेश किया गया और 30 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अस्पताल ले जाने से पहले महिला ने दम तोड़ दिया.


Maharashtra News: ठाणे जिले में 22 साल के युवक ने दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ किया रेप, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: जानें- महाराष्ट्र के मुंबई समेत तमाम शहरों में आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल