Patra Chawl Land Scam: ED की कार्रवाई पर बोले संजय राउत, 'चाहे गोली मार दो या जेल में डाल दो, मैं नहीं बैठूंगा चुप'
Maharashtra News: संजय राउत के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई पर उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. संजय राउत का कहना है कि ये सब उन पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है.
Maharashtra News: संजय राउत के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई पर उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. संजय राउत का कहना है कि ये सब उन पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में उन्होंने पहले ही राज्यसभा अध्यक्ष को बताया था कि उनपर सरकार गिराने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है.
संजय राउत ने कहा, ''मैंने पहले ही इसे लेकर राज्यसभा अध्यक्ष को बताया था कि मुझ पर महाराष्ट्र की सरकार गिराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. मुझे कहा जा रहा है कि ऐसा न करने पर मुझ पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का सामना करना पड़ेगा. मैं डरने, मेरी संपत्ति जब्त करने, मुझे गोली मारने या जेल भेजने वाला नहीं हूं, संजय राउत बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी और शिव सैनिक हैं, वह लड़ेंगे और सभी को बेनकाब करेंगे. मैं चुप रहने वालों में से नहीं हूं, उन्हें नाचने दो. सच्चाई की जीत होगी''.
#WATCH "... I'm not one to get scared, seize my property, shoot me, or send me to jail, Sanjay Raut is Balasaheb Thackeray's follower & a Shiv Sainik, he'll fight & expose everyone. I'm not one to stay quiet, let them dance. The truth will prevail": Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/UzIdBKN9mc
— ANI (@ANI) April 5, 2022
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि साल 2009 में उन्होंने अलीबाग में एक जमीन ली थी जो एक एकड़ से भी कम है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी है और जांच एजेंसियां चाहें तो इसकी जांच कर सकती हैं. उन्होंने कहा, ''मैं कोई मेहुल चौकसी, नीरव मोदी या अंबानी-अडानी नहीं हूं. मैं एक छोटे से घर में रहता हूं और अलीबाग मेरा जन्म स्थान है जहां पर मेरा एक छोटा सा जमीन का टुकड़ा है जो मैंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा है.''
यह भी पढ़ें- Maharashtra News: ट्रेन में किया था महिला को KISS, कोर्ट ने दी एक साल की सजा और लगाया इतना जुर्माना
ED ने संपत्ति की अटैच
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेगोरेगांव के पात्रा चॉल में 1034 करोड़ रुपये के फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) धोखाधड़ी की जांच के सिलसिले में शिवसेना सांसद संजय राउत और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले अलीबाग में आठ भूखंड और मुंबई के दादर में एक फ्लैट अस्थायी रूप से संलग्न किया है.
ईडी ने इस साल 2 फरवरी को व्यवसायी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था, जो संजय राउत के करीबी माने जाते हैं. एजेंसी ने एक अप्रैल को प्रवीण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. केंद्रीय एजेंसी, हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की सहायक कंपनी गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपनगरीय मुंबई में एक प्लॉट के फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) की कथित धोखाधड़ी बिक्री के लिए प्रवीण की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra News: ED ने अस्थायी रूप से शिवसेना सांसद संजय राउत व उनके परिवार के स्वामित्व वाली संपत्ति कुर्क की