Maharashtra News: नेता विपक्ष और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में एक पेनड्राइव देते हुए एमवीए सरकार पर पुलिस के गलत इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप लगाए. इसे लेकर अब राज्य गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि वो इसका जवाब विधानसभा में ही देंगे. वहीं, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने कहा, जो भी आरोप लगाए गए हैं, उनका सत्यापन किया जाएगा और तदनुसार, गृह मंत्री सदन में जवाब देंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने लगाए ये आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि पेन ड्राइव में 125 घंटे की वीडियो रिकार्डिंग है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि पुलिस और एमवीए (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को विशेष सरकारी वकील प्रवीण चव्हाण के कार्यालय में झूठे मामले में फंसाने के लिए किस तरह से साजिश रची.
उन्होंने दावा किया कि वीडियो फुटेज में यह देखा जा सकता है कि सरकारी वकील चव्हाण भाजपा नेता गिरिश महाजन को मकोका के तहत फंसाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री से लेकर राज्य पुलिस महानिदेशक तक उच्चतम स्तर पर बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वकील यह दावा करते भी दिख रहे हैं कि राकांपा प्रमुख शरद पवार, फडणवीस और अन्य भाजपा नेता को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहते हैं और मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: संजय राउत ने ED पर लगाए वसूली के आरोप, कहा- जल्द कुछ आधिकारी जाएंगे जेल