Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार (20 जनवरी 2025) को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश वाघमारे को प्रदेश चुनाव आयुक्त (एसईसी) नियुक्त किया है. आईएएस वाघमारे को इस अहम पद पर स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले नियुक्त किया गया है. यह पद पिछले साल के अंत में रिक्त हुआ था.


महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार दिनेश वाघमारे पांच वर्ष की अवधि के लिए इस पद पर काम करेंगे. वह इस पद पर पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे. 


1994 बैच के IAS हैं वाघमारे


आईएएस दिनेश वाघमारे 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) नागपुर से बी.ई. (इलेक्ट्रॉनिक्स) में डिग्री हासिल करने के बाद आईआईटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की डिग्री होल्डर भी हैं. उन्होंने ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड से डेवलपमेंट एंड प्रोजेक्ट प्लानिंग में एम.एस.सी. भी किया है.


 यू.पी.एस. मदान का लेंगे स्थान 


राज्य चुनाव आयुक्त पद पर नियुक्त होने से पहले उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग, सामान्य प्रशासन और ऊर्जा विभागों में प्रमुख सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वह राज्य द्वारा संचालित महाराष्ट्र स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रह चुके हैं. वह सेवानिवृत्त हो चुके नौकरशाह यू.पी.एस. मदान का स्थान लेंगे, जिनका राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के रूप में कार्यकाल पिछले साल सितंबर में समाप्त हो गया था.


राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में वाघमारे महाराष्ट्र में जिला परिषदों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, नगर निगमों (बृह्न मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित) और परिषदों के लिए मतदाता सूची की तैयारी और चुनावों के संचालन के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण की देखरेख करेंगे. 


दरअसल, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने 16 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एसईसी पद के लिए उम्मीदवार की सिफारिश करने के लिए अधिकृत किया था. 


यह भी पढ़ें:  'एकनाथ शिंदे गुट के 20 विधायक...', शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत के दावे से गरमाई महाराष्ट्र की सियास