IAS Pooja Khedkar Encroached on Footpath: महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर अपने वीआईपी डिमांड के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. पूजा खेडकर को लेकर कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस बीच ये बात सामने आई है कि विवादों में घिरी आईएएस अधिकारी खेडकर के परिवार ने उनके बंगले के सामने जो फुटपाथ है, उसपर अतिक्रमण किया हुआ है.
जो फुटपाथ लोगों के चलने के लिये इस्तेमाल होना जरुरी है, उस फुटपाथ पर पूजा खेडकर के परिवार ने पौधे लगाये हैं. पुणे के बाणेर इलाके में ये बंगला है. पुणे नगर निगमने अब इसका संज्ञान लिया है.
पुणे नगर निगम के अधिकारी शनिवार (13 जुलाई) को IAS पूजा खेडकर के बंगले पर पहुंचे और फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस चिपकाया. इसमें सात दिनों के अंदर ये अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. ऐसा न करने पर नगर निगम खुद ही इसे हटाएगा.
बता दें कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोपों के बाद पुणे से महाराष्ट्र के वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है. पूजा खेडकर अब वाशिम में अधिकारी होंगी. पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण की थी. इस परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 821 थी. सामने आया है कि उन्होंने खुद को दिव्यांग बताया.
पूजा खेडकर को लेकर कुछ और खुलासे भी हुए हैं. इनमें से एक ये जानकारी सामने आई है कि उनके पास अकूत संपत्ति है. इस बात का भी पता चला है कि पूजा खेडकर की सालाना कमाई 42 लाख रुपये है. वहीं उनके पास 17 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है. पूजा की संपत्ति, नियुक्ति और पद का गलत इस्तेमाल करने को लेकर इस समय विवाद खड़ा हो गया है.
पूजा खेडकर प्रोबेशन के दौरान अवैध मांग करने को लेकर विवादों में घिर गई हैं. पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे ने खेडकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मनोरमा खेडकर की तलाश में घर जाएगी पुणे पुलिस
पुणे पुलिस कल मनोरमा खेडकर की खोज करने उनके घर जाएगी. मनोरमा खेडकर पुणे ग्रामीण पोलिसका फोन नही उठा रही हैं. इस वजह से अब पुणे पुलिस ने बाणेर इलाके वाले आवास पर जाकर पूछताछ करने का फैसला लिया है. पूजा खेडकर के नाम पर पुणे जिले के मुलशी तहसील में जमीन खरीदी गई है, लेकिन पास के किसानों के साथ इस जमीन को लेकर खेडकर परिवार का विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर ने स्थानीय किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया था.
ये भी पढ़ें: Dhruv Rathee News: महाराष्ट्र में ध्रुव राठी पर FIR, पैरोडी अकाउंट से ओम बिरला की बेटी पर किया गया फर्जी पोस्ट वायरल