IAS पूजा खेडकर का परिवार गायब! इनकम टैक्स से मांगा गया डाटा, फिजिकल सर्टिफिकेट पर नया दावा
IAS Pooja Khedkar News: विवादों में आईं पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ सकती है. नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट से लेकर इनकम टैक्स डिटेल की पुलिस अब जांच कर रही है.
IAS Pooja Khedkar Case: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ने वाली है. डॉ. पूजा खेडकर ने आईएएस बनने के लिए जो नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट दिया था अब उसकी अहमदनगर कलेक्टर गहन जांच करेंगे. जांच के बाद रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.
इस बीच आयकर विभाग से खेडकर परिवार की आयकर जानकारी और उनके माता-पिता की ओर से चुकाए गए टैक्स की जानकारी मांगी गई है. साथ ही पूजा खेडकर के नाम पर मौजूद संपत्तियों और उनसे प्राप्त आय की जानकारी मांगी गई है. अहमदनगर के कलेक्टर सिद्धराम सालिमथ ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.
आईएएस पूजा खेडकर का परिवार गायब
ABP माझा के अनुसार, इस बीच खबर है कि आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता फरार हैं, जबकि पुलिस उनकी मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ लाइसेंसी बंदूक के कथित दुरुपयोग के मामले में उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
फिजिकल डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट पर नया दावा
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने प्रमाणित किया कि आईएएस पूजा खेडकर को 7 प्रतिशत लोकोमोटर विकलांगता (Locomotor Disability) है. वाईसीएम अस्पताल के डीन डॉ राजेंद्र वाबले ने बताया, "वास्तव में, इसका मतलब कोई बड़ी शारीरिक विकलांगता नहीं है. लाभ पाने के लिए कम से कम 40 फीसदी की आवश्यकता होती है."
अहमदनगर कलेक्टर कर रहे जांच
IAS पूजा खेडकर के मामले की जांच फिलहाल केंद्र सरकार का कार्मिक विभाग कर रहा है. जांच अतिरिक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं. जांच समिति को स्थानीय प्रशासन से सारी जानकारी उपलब्ध कराने की अपेक्षा है. इस संबंध में अहमदनगर के कलेक्टर जांच कर रहे हैं. हालांकि पूजा खेडकर के माता-पिता को तकनीकी रूप से एक-दूसरे से अलग दिखाया गया है, लेकिन उनकी आय का सत्यापन किया जा रहा है.
इसके साथ ही पूजा खेडकर के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति भी है. उस संपत्ति से उन्हें आय भी होती है. ये सभी जानकारियां पूजा खेडकर द्वारा आयकर विभाग में दाखिल किए गए आईटीआर से सामने आई हैं. यह सारी जानकारी अहमदनगर जिला कलेक्टर से जुटाई जा रही है.
पूजा खेडकर का सर्टिफिकेट असली सही या नकली?
कलेक्टर से जुटाई गई जानकारी केंद्र सरकार की जांच कमेटी को सौंपी जाएगी. वहीं, अगर आय आठ लाख से कम है तो आईटीआर दाखिल करते समय दिखाई गई आय का क्या करना है, यह इस पूछताछ के माध्यम से किया जाएगा.
पूजा खेडकर की स्थानीय पुलिस से साढ़े तीन घंटे तक चली चर्चा
विवादित आईएएस पूजा खेडकर ने स्थानीय पुलिस से रात 11 बजे से 2 बजे तक साढ़े तीन घंटे तक बातचीत की. रात साढ़े दस बजे पुलिस की एक टीम वाशिम के स्थानीय रेस्ट हाउस पहुंची, जहां रजिस्टर्ड असिस्टेंट कलेक्टर पूजा खेडकर ठहरी हुई थीं. पूजा खेडकर से पुलिस ने बंद कमरे में तीन घंटे तक पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: मुंबई का अनोखा चोर! प्रसिद्ध लेखक के घर में चोरी के बाद लौटाया सामान, छोड़ा इमोशनल नोट