IAS Pooja Khedkar News: विवादास्पद आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां का पुणे में मेट्रो रेल निर्माण श्रमिकों के साथ कथित तौर पर बहस करने का एक वीडियो सामने आया है. कुछ दिनों पहले भी खेडकर की मां का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पिस्तौल लेकर लोगों के एक समूह को धमका रही थीं.


वीडियो में खेडकर की मां मनोरमा मेट्रो रेल निर्माण श्रमिकों से बहस करती नजर आ रही हैं, जहां कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. हालांकि, 27 सेकेंड की यह क्लिप किस तारीख की है, इसका पता नहीं चल पाया है.


पूजा खेडकर के खिलाफ भी जांच जारी
बता दें कि ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के परिवार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ पूजा खेडकर के खिलाफ भी जांच जारी है. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. अगर वे दोषी पाई जाती है तो उन्हें सेवा से भी बर्खास्त किया जा सकता है.


यहीं नहीं अगर उनकी तरफ से तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है या फर्जीवाड़ा किया गया है तो उन्हें आपराधिक आरोपों का भी सामना करना पड़ सकता है. साल 2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर वर्तमान में अपने गृह कैडर महाराष्ट्र में तैनात हैं. उनपर भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए ओबीसी कोटे और शारीरिक दिव्यांगता श्रेणी के लाभों का गलत तरीके से उपयोग करने का आरोप है.


मनोरमा द्वारा बंदूक लहराने का एक वीडियो वायरल होने के बाद, पुणे ग्रामीण पुलिस ने पिछले सप्ताह कहा था कि मामले की जांच की जाएगी.


एक अधिकारी ने पहले बताया था कि इस घटना का वीडियो पूजा के पिता दिलीप खेडकर द्वारा पुणे के मुलशी तहसील के धाडवाली गांव में खरीदी गई एक जमीन से जुड़ा था. स्थानीय लोगों का दावा था कि खेडकर ने पड़ोसी किसानों की जमीन पर अतिक्रमण किया है.


वर्तमान में वाशिम जिले में तैनात 2023 बैच की अधिकारी खेडकर (34) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में चुने जाने के लिए कपटपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही हैं. उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था. खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है.


पिता पर भी लग चुके है भ्रष्टाचार के आरोप
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर भी IAS ऑफिसर रह चुके है. उनके खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है. इन आरोपों के चलते पहली बार दिलीप खेडकर को 2018 में निलंबित किया गया था. इसके बाद फरवरी 2020 में एक बार फिर उनका निलंबन किया गया. इन्हीं आरोपों को चलते सरकार की तरफ से उन्हें जबरन रिटायरमेंट लेने को कहा गया तो उन्होंने 31 मई 2023 को रिटायरमेंट ले लिया था. वहीं एसीबी अब दिलीप खेडकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच भी कर रही है.


यह भी पढ़ें: पूजा खेडकर के IAS पिता का भी विवादों से रहा गहरा नाता, भ्रष्टाचार के आरोप में 2 बार हुए निलंबित