कहां हैं IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा? पिस्तौल लहराने और धमकी देने के मामले में पुलिस कर रही तलाश
IAS Pooja Khedkar News: आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की तलाश जारी है. भूमि विवाद को लेकर बंदूक से कुछ लोगों को धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद उनपर केस दर्ज किया गया है.
IAS Pooja Khedkar Video: महाराष्ट्र की विवादित प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ भूमि विवाद में दर्ज मामले के संबंध में पुणे पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पाई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस मामले में जानकारी दी है.
आईएएस पूजा खेडकर की मां का वीडियो हुआ था वायरल
भूमि विवाद को लेकर कथित तौर पर बंदूक से कुछ लोगों को धमकाते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर और पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारी ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक टीम शहर के बानेर रोड स्थित मनोरमा के बंगले का दौरा कर रही है, लेकिन उनका पता नहीं लगा पाई है.
होगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि हमने रविवार और आज उनके घर का दौरा किया, लेकिन परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए. उनका मोबाइल फोन भी बंद है. अधिकारी ने बताया कि एक बार जब हम उनका पता लगा लेंगे, तो जांच बैठाई जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस
पुणे ग्रामीण पुलिस ने खेडकर दंपति और पांच अन्य लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति को हटाना या छिपाना) सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के कुछ दिनों बाद दर्ज किया गया, जिसमें मनोरमा अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में हाथ में पिस्तौल लिए कुछ लोगों के साथ तीखी बहस करती दिख रही थीं.
पूजा खेडकर के पिता का बयान
सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए फर्जी दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने की आरोपी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के पिता ने रविवार को उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है. पूजा हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने पुणे में अपनी तैनाती के दौरान कथित तौर पर अलग 'केबिन' और 'स्टाफ' की मांग की थी और उसके बाद उनका अचानक वाशिम जिले में तबादला कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद शरद पवार से छगन भुजबल की हुई मुलाकात, क्या हुई बात? खुद किया खुलासा