ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को मिलेगी राहत? दिल्ली की अदालत में दाखिल की ये याचिका
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने UPSC की तरफ से मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में उन्होंने दिल्ली की कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
IAS Pooja Khedkar Case: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एन्टीसिपेट्री बेल (अग्रिम जमानत) के लिए याचिका दाखिल की है. दोपहर 2 बजे उनकी याचिका पर सुनवाई होगी. पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपीएससी की तरफ से मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था.
यूपीएससी ने अपनी शिकायत में कहा था कि पूजा ने अपने डॉक्यूमेंट, नाम, फ़ोटो, एड्रेस, ईमेल आईडी बदल सिविल सर्विस एग्जाम में तय नियमों से कितने एटेम्पट दिये?
पूजा खेडकर पर क्या हैं आरोप?
बता दें कि पिछले दिनों पूजा खेडकर को अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोप के बाद महाराष्ट्र के पुणे से वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया था. पूजा खेडकर पर आरोप है कि उनके पास अकूत संपत्ति है.
पता चला है कि पूजा खेडकर की सालाना कमाई 42 लाख रुपये है. वहीं उनके परिवार के पास 17 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है और इसके बावजूद उन्होंने ओबीसी आरक्षण के तहत इसका फायदा लिया.
पूजा खेडकर प्रोबेशन के दौरान अवैध मांग करने को लेकर विवादों में घिर गई. पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे ने खेडकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
सरकार का बड़ा कदम
विवाद बढ़ता देख आईएएस अधिकारी और वाशिम की सहायक कलेक्टर पूजा खेडकर पर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की और उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी. उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया. वो तय समय पर एलबीएसएनएए नहीं पहुंचीं.
पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार
18 जुलाई को पुलिस ने पूजा खेडकर की मां को गिरफ्तार किया था. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मुलशी में कुछ किसानों को उनकी जमीन हड़पने के लिए पिस्तौल से धमकाती नजर आ रही थीं. इसी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.