पूजा खेडकर की ऑडी मामले पर कार्रवाई के लिए गई थी पुलिस, IAS की मां ने दी धमकी- 'सभी को...'
Pooja Khedkar Mother: ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मां पर आरोप है कि उन्होंने कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को जेल में डालने की धमकी दी. बंगले के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया है.
IAS Pooja Khedkars Mother Abused Pune Police: महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर अपनी वीआईपी डिमांड के चलते सुर्खियों में हैं. इस बीच ये बात सामने आई है कि विवादित IAS पूजा खेडकर की मां ने पुणे पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया है. पूजा खेडकर ने अपनी प्राइवेट कार पर लाल और नीली बत्ती लगाई थी, साथ ही महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड लगाया था. इस पर जब पुलिस कार पर कार्रवाई करने पहुंची तो खेडकर की मां भड़क गईं.
पुलिस ने बताया कि पूजा खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई ऑडी की 21 चालान लंबित है और 27,000 रुपये बाकी है. लाल बत्ती के इस्तेमाल के लिए भी नोटिस जारी किया गया है.
एबीपी माझा के मुताबिक पूजा खेडकर की मां ने पुलिस पर यह कहकर दबाव बनाया कि वह सभी को अंदर कर देंगी. पुलिस को भी उसने जेल में डालने की धमकी दी और गेट के बाहर खड़ा कर दिया. साथ ही बंगले को अंदर से बंद कर दिया. पुलिस अभी भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
Pooja Khedkar Mother Pune : मी सगळ्यांना आत टाकेन, पूजा खेडकरांच्या आईकडून दमदाटी#Pune #PujaKhedkar pic.twitter.com/APeX8gii2P
— ABP माझा (@abpmajhatv) July 11, 2024
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हम उनके घर पर एक्शन के लिए पहुंचे तो गेट बंद मिला. कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो को-ऑपरेट नहीं कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि शायद कोई अंदर नहीं है. महिला के बारे में उन्होंने कहा कि वो गेट नहीं खोल रही हैं. वो कौन हैं मुझे मालूम नहीं है. जब गेट खोला जाएगा तो हम कार्रवाई करेंगे.
#WATCH | Pune Police Senior Officer, Shafeel Pathan says, "We came here to take action. We did not find the car. The gate is closed..." https://t.co/4G6jDNCkly pic.twitter.com/PhDgkJldkL
— ANI (@ANI) July 11, 2024
IAS पूजा खेडकर की वीआईपी डिमांड
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने अपनी ऑडी कार पर एम्बर लाइट चमकाने के लिए सुर्खियों में हैं. पूजा खेडकर ने ऐसा तब किया जब केंद्र सरकार ने निर्देश दिया था कि किसी भी अधिकारी की गाड़ी पर ऐसी बत्ती नहीं लगाई जानी चाहिए. इसके अलावा, एक ऐसी घटना भी हुई जहां उन्होंने स्थानीय जिला कलेक्टर के केबिन पर कब्ज़ा कर लिया. उन्होंने कलेक्टर से एक कार और एक सिपाही के साथ-साथ एक ऑफिस की भी मांग की थी.
पूजा खेडकर पर फर्जी दस्तावेज देने के आरोप
ट्रेनी आईएएस रहते हुए जरूरत से ज्यादा डिमांड करने वाली पूजा खेडकर का पर्दाफाश हो गया है. यह बात सामने आई है कि पूजा खेडकर ने फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर आईएएस का पद हासिल किया था. पुणे जिला कलेक्टर ने पूजा खेडकर के व्यवहार को लेकर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है. इसके साथ ही मसूरी स्थित प्रशिक्षण संस्थान ने पूजा खेडकर के व्यवहार को लेकर महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
पूजा खेडकर ने ओबीसी आरक्षण का फायदा कैसे उठाया?
बताया जा रहा है कि आईएएस पूजा खेडकर के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. इस पर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने ओबीसी आरक्षण का फायदा कैसे उठाया? क्या नियम एवं शर्तों का पालन नहीं किया गया? ऐसा सवाल अब खड़ा हो गया है. प्रोबेशनरी पद पर रहते हुए उन्हें गृह नगर कैसे मिला? सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुम्हार ने मांग की है कि अगर पुलिस उनकी कार के खिलाफ कार्रवाई करती है तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए. फिलहाल पूजा खेडकर का तबादला पुणे से वाशिम कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Pune IAS Pooja Khedkar: विवादों में आईं आईएएस पूजा खेडकर पर संजय निरुपम ने बोला हमला, 'फर्जीवाड़ा करके आए अफसर...'