Pune Bus Accident: पुणे में स्कूल ट्रिप से लौट रही बस का भीषण सड़क हादसा, 27 छात्राएं हुई घायल
Ichalkaranji Bus Accident: पुणे में स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दुर्घटना में कुल 27 छात्राएं घायल हुई हैं. उनका इलाज चल रहा है. इस ट्रिप में कुल 48 लड़कियां, पांच शिक्षक और कर्मचारी साथ गए थे.
कुछ दिन पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था
ऐसा ही एक हादसा 12 दिसंबर को हुआ था. बोरघाट में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर एक निजी बस का एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई थी और 35 अन्य घायल हो गए थे. हादसा उस वक्त हुआ जब मुंबई के चेंबूर से निजी क्लास की यात्रा मावल जा रही थी. हादसे में घायलों का कामोठे के एमजीएम और खोपोली अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच बस चालक चैतू ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बस चालक ने बताया कि बस के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ था.
स्कूल बस दुर्घटना
नागपुर में भी नवंबर के आखिरी सप्ताह में एक स्कूल बस का हादसा हुआ था. जिसमें स्कूली छात्रों की मौत हो गई, बताया गया कि बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया. इस हादसे में आठवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई थी, जबकि बताया जा रहा है कि मृत छात्र का नाम सम्यक कलांबे था.
ये भी पढ़ें: