(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ideas of India: 2000 करोड़ में 'शिवसेना' खरीदने वाले आरोप पर CM शिंदे ने दिया जवाब, कह दी ये बड़ी बात
Ideas of India Summit 2023: एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं कोई बादशाह नहीं हूं, मैं बस एक कार्यकर्ता हूं. सीएम बनने के बाद भी मैं कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं और कल भी ऐसे ही रहूंगा.
Ideas of India 2023: एबीपी न्यूज के 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से जब पूछा गया कि आप पर 2000 करोड़ में शिवसेना खरीने का आरोप लग रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम शिंदे ने कहा, 'एक ग्राम पंचायत सदस्य पार्टी छोड़ने के लिए 10 बार सोचता है, यहां 40 से 50 MLA, 13 सांसद और हजारों की संख्या में कॉरपोरेटर हमारे साथ आए. ऐसे पैसे लेकर कोई आता है क्या.'
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा, 'अभी उनके पास शब्द नहीं हैं. मैं आरोपों का जवाब आरोपों से नहीं दूंगा. मैं महाराष्ट्र के लिए काम करके दिखाऊंगा. मैं इन आरोपों का जवाब अपने काम से दूंगा'. वहीं जब सीएम शिंदे से पूछा गया कि आपको 'राजनीति का बादशाह' कहा जा रहा है तो शिंदे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं कोई बादशाह नहीं हूं, मैं बस एक कार्यकर्ता हूं. सीएम बनने के बाद भी मैं कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं और कल भी ऐसे ही रहूंगा. मैंने अपने काम करने का तरीका पहले की तरह ही रखा है. अगर मैंने अपना तरीका बदला तो लोग कहेंगे कि कल तक तो अच्छा करता था सीएम बनने के बाद बदल गया.'
'बालासाहेब की विचारधारा ही काफी'
चुनाव आयोग से शिवसेना मिलने के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं किसी पर कंट्रोल नहीं करता. लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ है. जब लोगों के पक्ष में फैसला होता है तो वो कहते हैं कि चुनाव आयोग अच्छा है, जब खिलाफ फैसला होता है तो कहते हैं चुनाव आयोग बुरा है, ऐसा नहीं कह सकते. हम तो ऐसा नहीं कहते, जो फैसला होता है हम मान लेते हैं. हमने किसी की संपत्ति नहीं छीनी, उन्होंने बाला साहेब के विचारों को त्याग दिया था, हम उन विचारों को संजो रहे हैं. उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए बाला साहेब की विचारधारा ही काफी है, हमें पार्टी के सिंबल और नाम की जरूरत नहीं. हम पार्टी के खाते को भी हाथ नहीं लगाएंगे, हमें जरूरत नहीं है.'
'पिछली सरकार में ईगो की समस्या थी'
कार्यक्रम के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र को लेकर अपने 'आइडियाज ऑफ इंडिया' पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, 'महाराष्ट्र देश का ग्रोथ इंजन है. अभी डबल इंजन की सरकार है तो स्पीड से काम चल रहा है. महाराष्ट्र की तरक्की होगी तो देश की भी तरक्की होगी. हम पीएम मोदी के पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के आह्वान पर काम कर रहे हैं. हमें केंद्र सरकार से काफी सपोर्ट मिल रहा है. पिछली सरकार कहती थी केंद्र मदद नहीं कर रही है, एकनाथ शिंदे आए तो कई प्रॉजेक्ट शुरू हो गए, कैसे हुआ? इसपर सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में ईगो की समस्या थी. आप केंद्र से पैसे मांगेंगे, उनके पास जाएंगे तब तो वो आपको पैसा देंगे, वो आपके घर में आकर तो पैसा नहीं देंगे.'
गद्दार कहने वालो को शिंंदे ने दिया जवाब
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, 'हम लोगों ने बाला साहेब और मोदी जी के नाम पर वोट मांगी थी. लोगों ने हमें वोट भी दी, बहुमत दिया, लेकिन आपने (उद्धव ठाकरे) कुर्सी के लालच में एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाई. इसके बाद आपने खत्म हो रही एनसीपी-कांग्रेस को संजीवनी दे दी और आपकी पार्टी पीछे जाने लगी. ये हमें कैसे बर्दाश्त करते. आप हमें गद्दार कहते हो जबकि आपने 2019 में अपने गठबंधन के साथी बीजेपी के साथ गद्दारी की थी.'
यह भी पढ़ें:
Lok Sabha Election: अरविंद केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, कहा- बाला साहेब शेर थे