Ideas of India: पूनम महाजन ने ठोंका 2024 में बीजेपी की जीत का दावा, पूछा- मोदी नहीं तो कौन?
Ideas of India Summit 2023: पूनम महाजन ने कहा कि 2014 से पहले स्कैम ही स्कैम थे, लेकिन बीजेपी सरकार में ऐसा नहीं है. बीजेपी जो वादा करती है उसे पूरा करती है. बीजेपी को देश की जनता ने ताकतवर बनाया है.
Ideas of India 2023: एबीपी न्यूज के 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' कार्यक्रम में जब यह सवाल किया गया कि क्या बीजेपी 2024 में दोबारा सत्ता में लौटेगी या विपक्ष के पास मौका है? तो सांसद पूनम महाजन (Poonam Mahajan) ने बीजेपी (BJP) की जीत का दावा ठोंक दिया.
यही नहीं उन्होंने वे कारण भी बताए कि बीजेपी (BJP) सत्ता में क्यों वापस लौटेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसद लगातार एक शब्द कहते हैं, माइटी बीजेपी, मैं आपको बता दूं कि बीजेपी माइटी (ताकतवर) है क्योंकि इसे देश की जनता ने बताया है. देश के लोगों का पीएम मोदी पर भरोसा है. 2014 से पहले स्कैम ही स्कैम थे, लेकिन बीजेपी सरकार में ऐसा नहीं है. बीजेपी जो वादा करती है उसे पूरा करती है.
'2024 में पीएम मोदी नहीं तो कौन'
पहले दिल्ली से एक रुपया निकलता था तो जनता के पास 15 पैसे पहुंचते थे, अब दिल्ली से एक रुपया निकलता है सीधे जनता के खाते में एक ही पहुंचता है. मैं पूछती हूं कि 2024 में मोदी नहीं तो और कौन? पीएम मोदी बुलेट ट्रेन के आइडिया ऑफ इंडिया के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
'2024 में सत्ता में नहीं लौटेगी बीजेपी'
बता दें कि उनसे पहले इसी सवाल पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि 2024 में बीजेपी सत्ता में नहीं लौटेगी क्योंकि आज देश का विपक्ष देश की जनता की बात करता है. विपक्ष किसानों की, युवाओं की आवाज उठा रहा है. हम महंगाई की बात कर रहे हैं, हम बेरोजगारी की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ बीजेपी केवल दूसरे राज्यों में सरकारों को गिरा रही है. बीजेपी केंद्रियों एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) देश को जोड़ने और आर्थिक रूप से मजबूत करने के दावे पर सत्ता में आए थे लेकिन वो आज देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: