Ideas of India 2023:  एबीपी न्यूज के 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' कार्यक्रम में इस सवाल पर कि क्या 2024 में दोबारा सत्ता में आएगी बीजेपी (BJP) या विपक्ष के पास मौका है? शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि ऐसा कहना बिल्कुल भी सही नहीं है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी, इसके पीछे कई कारण हैं. आज विपक्ष में हमारी पार्टी जनहित के मुद्दों को उठा रही है, हम किसानों की बात कर रहे हैं, महिलाओं की बात कर रहे हैं, महंगाई, बेरोजगारी, युवाओं और क्रोनी कैपिटलिज्म की बात कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्या कर रही है, भारतीय जनता पार्टी इस विषय पर बात कर रही है कि चुनाव जीतने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का कैसे इस्तेमाल किया जाये, कैसे चुनाव आयोग को झुकाया जाए, वह चाहती है कि ईडी, आईटी और सीबीआई उसी के लिए काम करे.वह विपक्ष में बंटवारा करना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष एकजुट है. हम अपने बारे में बात नहीं कर रहे हैं, न ही हम केवल इस पर बात कर रहे हैं कि सत्ता में वापस कैसे आएं. हम आइडियाज ऑफ इंडिया पर बात कर रहे हैं.


'लोगों को बांटने की हो रही कोशिश'


बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो वसुधैव कुटुंबकम की बात तो करते हैं लेकिन इस विचार को अपनाते नहीं है. यदि वे इस विचार को अपनाते को जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश क्यों कर रहे हैं. अमीर और गरीब में क्यों दूरी पैदा कर रहे हैं. सत्ता में बने रहने के लिए लोगों को बीच नफरत फैला रहे हैं.


'जो संविधान कहता है वही मेरा आइडियाज ऑफ इंडिया'


उन्होंने कहा कि मेरा 'आइडियाज ऑफ इंडिया' वो है जो लोकतांत्रिक संस्थान और संविधान कहता है. हम उसी के लिए लड़ रहे हैं जो बाबा साहेब अंबेडकर चाहते थे. बाबा साहेब हमेशा देश में समानता चाहते थे और हम वही कर रहे हैं. जबकि बीजेपी इन सभी संस्थानों को कमजोर करने में लगी हुई है.


'लेकिन अब इन दावों पर चुप हैं'


आज जिस राज्य में भी चुनाव होते हैं वे कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि ये कांग्रेस ने किया वो कांग्रेस ने किया, लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि आप देश में बदलाव की बात कहकर सत्ता में आए थे. आप देश को आर्थिक रूप से और ज्यादा मजबूत करने, जीवंत करने, और संगठिक करने के दावे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन आप अपने इस सभी दावों पर चुप हैं.  इसलिए हम बीजेपी के खिलाफ लगातार अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, क्योंकि हम जानते हैं कि यह लड़ाई अच्छी है. 


'2024 में बीजेपी सत्ता में नहीं लौटेगी'


उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 2024 में बीजेपी सत्ता में नहीं लौटेगी क्योंकि आज देश का विपक्ष देश की जनता की बात करता है. विपक्ष किसानों की, युवाओं की आवाज उठा रहा है. हम महंगाई की बात कर रहे हैं, हम बेरोजगारी की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ बीजेपी केवल दूसरे राज्यों में सरकारों को गिरा रही है. बीजेपी केंद्रियों एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Ideas of India: 2000 करोड़ में 'शिवसेना' खरीदने वाले आरोप पर CM शिंदे ने दिया जवाब, कह दी ये बड़ी बात