Ideas of India Summit 2024: एबीपी लाइव के खास कार्यक्रम आइडिया ऑफ इंडिया में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राजनीति को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. दिल्ली जाने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि उनका कोई मन नहीं है. मुंबई का मौसम दिल्ली से भी अच्छा है. 


लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनौतियां तो हैं लेकिन हम पहले से बेहतर करेंगे. चुनाव में पिछले प्रदर्शन से बेहतर करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. पहले के दो बार के परफॉर्मेंस से नीचे नहीं आएंगे. सभी 48 सीटों पर हम बेहतर करेंगे.


उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स में इश्यू होते हैं लेकिन 25 साल जिनके साथ दुख-सुख बांटा. जब ऐसे लोग आपकी पीठ में खंजर घोंपते हैं तो दिल टूटता है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन इमोशनल गठबंधन है. अजित पवार के साथ हमारा गठबंधन स्ट्रैटेजिक है. एकनाथ शिंदे से मेरे रिश्ते पहले से ही अच्छे हैं. 


अशोक चव्हाण को लेकर क्या बोले फडणवीस?


अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश में कांग्रेस की परिस्थिति खराब है. राजनीति में काम करते हुए हर व्यक्ति को अपने भविष्य की चिंता भी होती है. ऐसे में कई लोग सोचते हैं कि मोदी जी इतनी तेजी से विकास कर रहे हैं तो वो हमसे जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. 


हिंदुत्व तो मेरे नस-नस में है- फडणवीस


चुनाव के दौरान भाषणों में हार्डलाइनर के सवाल पर उन्होंने कहा कि हार्डलाइन और सॉफ्ट लाइन कुछ नहीं होती है. जो हिंदू होता है वो हिंदू होता है. मेरे लिए आप पूछेंगे कि हिंदुत्व क्या है. मैं कहूंगा कि जो टोलरेंट है वो हिंदू है. हिंदुत्व तो मेरे नस-नस में है. मैं आरएसएस का कार्यकर्ता और कारसेवक रहा हूं. 


'पीएम मोदी ने देश के लिए कई काम किए' 


लोकसभा चुनाव में 400 के पार के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के अंदर मोदी जी ने काफी काम किए हैं. हर जाति-धर्म और तबके के लोगों को ये लगता है कि देश को अपने मुकाम तक कोई पहुंचा सकता है तो वो मोदी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का दूर-दूर तक कोई विकल्प नजर नहीं आता है.


देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता ही पार्टी का असेट है. कार्यकर्ताओं की बदौलत बीजेपी आगे बढ़ रही है. राष्ट्रवाद को मंडित करने वाले मोदी जी को तीसरे बार प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता हर स्थिति में काम करना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें- Maharashtra: शरद पवार गुट को मिला नया चुनाव चिह्न 'तुतारी', पार्टी बोली- 'हमारे लिए सम्मान की बात'