Ideas of India Summit: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ABP न्यूज़ के एक कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में महायुती, शरद पवार, उद्धव ठाकरे से गठबंधन समेत कई सवालों के जवाब दिए. देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा गया कि क्या उद्धव ठाकरे आपके मित्र थे या हैं? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'ये तो उनसे सवाल पूछना पड़ेगा. इसलिए पूछना पड़ेगा की मित्र वो होता है अगर कोई बात आपकी और मेरी नहीं जमती है तो इतनी हिम्मत होनी चाहिए की फोन उठाकर बोल पाए की नहीं हो पाएगा.'


उद्धव ने देवेंद्र फडणवीस का नहीं उठाया फोन
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, 'जिस समय हमलोग गठबंधन की बात कर रहे थे उनको सीएम बनना था. पांच साल मैं सीएम था वो मेरे साथी थे. दिन में, रात में, आधी रात में... जब भी फोन करते थे मैं फोन पर आता था. मैं उनकी बात सुनता था. जो काम वो कहते थे मैं उसे करता था. कभी मैंने उनकी बात टाली नहीं. लेकिन जिस समय ये गठबंधन वाली बातें थी मैं फोन करता रहा और उनमें इतनी भी कटसी (Courtesy) नहीं थी की फोन पर आकर वो कह दें, देवेंद्र जी आपके साथ नहीं जाना है. ये भी उन्होंने नहीं किया.'


क्या उद्धव ठाकरे के दोस्त हैं फडणवीस?
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, 'दरवाजा तो उन्होंने बंद कर दिया. इसलिए उद्धव ठाकरे दोस्त हैं या नहीं ये सवाल मुझसे पूछकर फायदा नहीं है. उनसे पूछना पड़ेगा क्योंकि, रास्ता उन्होंने बंद किया, दरवाजा उन्होंने बंद किया और कटसी (Courtesy) भी उन्होंने नहीं दिखाई. क्या इसके बाद कभी देवेंद्र फडणवीस की उद्धव ठाकरे से बातचीत हुई? इसपर उन्होंने कहा, इसके बाद हमारी कोई फॉर्मल बातचीत नहीं हुई. हम जब आमने-सामने मिलते हैं तो नमस्कार करते हैं, एक दूसरे का हालचाल पूछते हैं. इतनी कटसी तो महाराष्ट्र में आज भी मौजूद है.'


ये भी पढ़ें: Ideas of India: '...हम कहां मौका छोड़ने वाले थे', एकनाथ शिंदे से गठबंधन पर देवेंद्र फडणवीस का खुलासा