Maharashtra: देरी से शुरू हुए OPD तो सैलरी में होगी कटौती, BMC ने सभी अस्पतालों को दिए सख्त निर्देश
BMC Hospital: मुंबई के बीएमसी अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देख अतिरिक्त आयुक्त सुधाकर शिंदे ने सभी डीन को सख्त निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया कि, आउट पेशेंट विभाग सुबह 8 बजे तक शुरू हो.
Mumbai News: मुंबई के बीएमसी अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देख अतिरिक्त आयुक्त सुधाकर शिंदे ने सभी डीन को सख्त निर्देश जारी किया है. दरअसल, आम तौर पर बीएमसी अस्पतालों में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD, Out Patient Department) सुबह 9 से दोपहर के 1 तक शुरू रहता हैं. हालांकि मरीजों द्वारा कई बार शिकायत की गई थी कि डॉक्टर काफी देरी से आते हैं और लंबी लाइन होने के कारण उनका इलाज नहीं हो पाता है. जिस वजह से बीएमसी ने अस्पतालों में निरीक्षण किया और सख्त निर्देश जारी किए.
OPD के बाहर लग रही लंबी लाइन
निर्देश में कहा गया कि, आउट पेशेंट विभाग सुबह 8 बजे तक शुरू हो जाए और पंजीकरण सुबह 7 बजे तक शुरू हो जाना चाहिए. वहीं डॉक्टरों को सुबह 8 बजे ही बायोमेट्रिक मशीनों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी अनिवार्य है, ताकि उनके आने का समय दर्ज हो. अगर डॉक्टरों द्वारा इन नियमों का पालन नहीं होता तो उनकी सैलरी काटी जाएगी.
सुधाकर शिंदे द्वारा दिए गए निर्देश
अतिरिक्त आयुक्त सुधाकर शिंदे द्वारा दिए गए निर्देश में लिखा है, 'ए.एम.सी. (डब्ल्यू.एस.) के निर्देश के अनुसार सभी प्रमुख मेडिकल नगर निगम अस्पतालों की ओपीडी सुबह 8.00 बजे शुरू की जाएगी और सभी डॉक्टर अंदर और बाहर के समय में बायोमेट्रिक मशीनों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. SAP All Dean's PL. के माध्यम से बायोमेट्रिक उपस्थिति को सभी डॉक्टरों के वेतन से जोड़ा जाएगा. ध्यान दें और तत्काल प्रभाव से उपरोक्त निर्देशों का सख्ती से पालन करें. अतिरिक्त आयुक्त सुधाकर शिंदे द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद क्या बीएमसी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन कम होगी? क्या डॉक्टरों द्वारा सारे नियमों का पालन होगा, इस पर नजर होगी.