IIT Bombay CEED Results 2022 Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (Indian Institute of Technology, Bombay) ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (Common Entrance Exam for Design) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से डिजाइन कोर्स करने के लिए ये प्रवेश-परीक्षा (IIT Bombay CEED 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका सेलेक्शन हुआ है या नहीं. ऐसा करने के लिए आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ceed.iitb.ac.in इस वेबसाइट से कैंडिडेट बताए गए निर्देशों का पालन करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.


इस तारीख से डाउनलोड कर सेंकेंगे स्कोर कार्ड -


रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना होगा. यही नहीं नोटिफिकेशन में दी जानकारी के अनुसार कैंडिडेट अपना स्कोर कार्ड 12 मार्च 2022 से डाउनलोड कर सकेंगे.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –


आईआईटी बॉम्बे की CEED परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.



  • सबसे पहले आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी iitb.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर, 'स्कोर कार्ड' नाम का टैब दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी इसस पर 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.

  • अब जो पेज खुले इस पर अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.

  • इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं जो आगे काम आएगा.

  • ये परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स मास्टर ऑफ डिजाइन और डिजाइन के पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन पाएंगे.

  • इन्हें आईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद और आईआईआईटीडीएम जबलपुर में प्रवेश दिया जाएगा. इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट.


यह भी पढ़ें:


Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन, यहां देखें डिटेल्स 


Delhi Job Alert: DU के इस कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट