Mumbai IIT: मुंबई आईआईटी के एक छात्र ने सोमवार सुबह होस्टल की छत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने परिसर की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. छात्र की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही उसे आनन-फानन में रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पवई पुलिस थाने को दी गई.


ये घटना आईआईटी मुंबई के पवई स्थित परिसर में घटी है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे डिप्रेशन का मामला बता रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में  छात्र के डिप्रेशन का इलाज कराने की बात सामने आई है. पवई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र की पहचान मध्यप्रदेश के रहने वाले के तौर पर हुई है जिसने होस्टल के अपने कमरे में बोर्ड पर एक संदेश लिखा कि किसी को भी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहाराया जाए.






मृत छात्र का शव सबसे पहले चौकीदार ने देखा जिसने संस्थान के अधिकारी को बुलाया. अधिकारी ने बताया कि मालवीय को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला,  जो कि आईआईटी से पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है. पवई पुलिस थाने के इंस्पेक्टर बुधन सावंत ने कहा कि पुलिस ने अचानक हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें 


Mumbai Covid19 Guidelines : UAE सहित दुबई से मुंबई आने वालों को राहत, BMC ने जारी किए नए निर्देश 


Coronavirus in Maharashtra : कोरोना के कहर ने छीना बचपन, महाराष्ट्र में 19, 000 से ज्यादा बच्चों ने खोये मां-बाप 


शिवसेना नेता संजय राउत का BJP पर बड़ा निशाना, कहा- योगी को क्या तैरती लाशें देंगी वोट?