Student Committed Suicide in IIT Bombay: सोमवार की सुबह आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई कर रहे 26 साल के एक छात्र ने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर रहा था और सेकंड ईयर का छात्र था. घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की है, बाद में उसे राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पवई पुलिस को मृतक के हॉस्टल के रूम से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह डिप्रेशन का शिकार था. साथ ही उसने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.
पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बुधन सावंत ने कहा कि हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. उनके सहयोगियों और प्रोफेसरों के बयान ले रहे हैं और परिवार वालों को छात्र की मौत के बारे में सूचना दे दी गई है. वहीं आईआईटी बॉम्बे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "आज सुबह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और हमने मास्टर्स द्वितीय वर्ष के एक छात्र को खो दिया. हम अपने छात्र की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं. हम वर्तमान में उसके माता-पिता का इंतजार कर रहे हैं, जो मुंबई आ रहे हैं और पूरी पुलिस रिपोर्ट का भी इंतजार है."
2014 से 2021 के दौरान 122 छात्रों ने की आत्महत्या
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद सत्र के दौरान बताया था कि आईआईटी, आईआईएम, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आईईएससी और अन्य उच्चतर शिक्षण संस्थानों में साल 2014 से 2021 के दौरान 122 छात्रों ने आत्महत्या की है, जिनमें से आनुसूचित जाति वर्ग से 24 छात्र, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 3 छात्र, अन्य पिछड़ा वर्ग से 41 छात्र और अल्पसंख्यक वर्ग से तीन छात्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-