IIT Bombay के छात्रों ने भूख हड़ताल पर जाने का लिया फैसला, प्रस्तावित फीस वृद्धि को लेकर जारी है हंगामा
Maharashtra News: IIT बॉम्बे के छात्र प्रस्तावित फीस बढ़ोतरी को लेकर भूख हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने 6 अगस्त की तारीख तय की है.
![IIT Bombay के छात्रों ने भूख हड़ताल पर जाने का लिया फैसला, प्रस्तावित फीस वृद्धि को लेकर जारी है हंगामा IIT Bombay Student to go on hunger strike over proposed fee hike know the details here IIT Bombay के छात्रों ने भूख हड़ताल पर जाने का लिया फैसला, प्रस्तावित फीस वृद्धि को लेकर जारी है हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/805da36aef3cdf48392634f05b0572411659090826_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIT-Bombay Fee Hike Row: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT-B) के छात्रों ने 6 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है, जब तक कि प्रस्तावित शुल्क वृद्धि पर वापस लेने की उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती. लगभग 35% फीस वृद्धि के प्रशासन के फैसले के खिलाफ इस संस्थान के स्नातकोत्तर छात्र कड़ा विरोध करने की तौयारी में हैं, जिसे उन्होंने मनमाना भी कहा है. गुरुवार देर रात विरोध करने वाले छात्रों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि “हम हाल ही में शुल्क वृद्धि को तत्काल रद्द करने की मांग करते हैं. हम प्रशासको के बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव को रद्द करने की भी मांग करते हैं, जिसमें 5% वार्षिक शुल्क वृद्धि की सिफारिश की गई थी, जिसके आधार पर यह विशेष शुल्क वृद्धि लागू की गई थी“
छात्रों ने फीस में बढ़ोतरी को बताया अनुचित
छात्रों ने फीस वृद्धि समिति में छात्र प्रतिनिधियों को शामिल करने की भी मांग की है. यह आंदोलन जुलाई की शुरुआत में शुरू हुआ, जब आईआईटी-बॉम्बे प्रशासन ने पहली बार अपने सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए लगभग 35% की फीस वृद्धि का प्रस्ताव रखा. अधिकारियों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे लगभग तीन साल पहले बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी, लेकिन इसका कार्यान्वयन महामारी के कारण रुका हुआ था. हालांकि छात्रों ने इस बढ़ोतरी को अनुचित बताया है.
प्रशासन ने कही ये बात
कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में हुई एक चर्चा में, प्रशासन ने कहा कि फीस का रोल बैक संभव नहीं है. इससे छात्रों ने अपना विरोध तेज कर दिया है. बकौल हिन्दुस्तान टाइम्स, एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि “कुछ पाठ्यक्रमों में, बढ़ोतरी 40-45% तक हुई है. एक साल में, जब कई परिवारों की वित्तीय स्थिति महामारी के प्रभाव से ठीक हो रही है, यह बढ़ोतरी अन्यायपूर्ण है. कई शोधार्थी अपने परिवार की देखभाल करने के साथ-साथ अपने वजीफे से फीस का भुगतान भी कर रहे हैं, जिसकी राशि पिछले कुछ समय से नहीं बढ़ाई गई है.”
Amravati सांसद नवनीत राणा को मिली धमकी, एक पत्र के हवाले से किया गया दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)