IIT Bombay To Go Completely Offline From New Academic Session: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay)ने  छात्रों और फैकल्टी को एक महत्वपूर्ण सूचना मेल द्वारा दी है. इस सूचना के मुताबिक संस्थान ने नए एकेडमिक सेशन (IIT Bombay New Academic Session) से क्लासेस पूरी तरह ऑफलाइन मोड (IIT Bombay Offline Classes) में आयोजित करने की योजना बनाई है. इस प्लान के हिसाब से जुलाई महीने के एंड में शुरू होने वाले नए एकेडमिक सेशन (IIT Bombay July End Session) से आईआईटी बॉम्बे में कक्षाएं केवल ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. बता दें कि मार्च 2020 के बाद से ऐसा पहली बार होगा जब संस्थान सभी कक्षाओं के लिए इन-पर्सन क्लासेस आयोजित करेगा.


इस साल के लिए क्लासेस अभी भी ऑनलाइन –


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी की योजना (IIT Bombay Offline Classes In New Academic Session) है कि पहले सेकेंड, थर्ड और फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स को अलग-अलग इंस्टीट्यूट बुलाया जाएगा. जबकि पहले साल के छात्र अभी भी ऑनलाइन क्लासेस ही अटेंड करेंगे.


सेमेस्टर एग्जाम्स होंगे ऑफलाइन –


पहले साल के छात्र जहां कक्षाएं ऑनलाइन करेंगे वहीं उनके सेमेस्टर एग्जाम्स ऑफलाइन ही आयोजित किए जाएंगे. मिड सेमेस्टर परीक्षाएं 30 मई 2022 से शुरू हो रही हैं. आईआईटी बॉम्बे के साथ ही टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस भी आने वाले सत्र से ऑफलाइन क्लासेस आयोजित करेगा.


क्या कहना है शिक्षकों को –


इस बारे में आईआईटी प्रोफेसर के शिक्षकों का कहना है कि महामारी के दौरान पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है. अब ऑनलाइन क्लासेस को और एफॉर्ड नहीं किया जा सकता. जब तक चीजें नॉर्मल हैं तब तक महामारी के पहले वाला शेड्यूल ही चलाया जाएगा. यानी कक्षाएं ऑफलाइन ही लगेंगी.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें लास्ट डेट से लेकर एज लिमिट तक सब कुछ 


UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में लग सकता है समय, जानिए – क्या है वजह