Mumbai Covid 19 Update : कोरोना वायरस एक बार फिर देश और दुनिया पर अपना कहर बरपा रहा है. देशभर में कोरोना की तीसरी लहर अपनी दस्तक दे चुकी है. देशभर में प्रतिदिन एक लाख से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, खासतौर पर महानगरों की बात करें तो मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. अब इसी बीच कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मनिनद्रा अग्रवाल ने ये दावा किया है कि जनवरी के मध्य तक मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में कोरोना के मामले प्रतिदिन 50 से 60 हजार तक के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं. 


प्रोफेसर ने अपने इन कयासों के पीछे सूरत मॉडल को आधार बनाया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि जिस तरह तीसरी लहर में नाटकीय तौर मामलों में बढ़त देखी जाएगी, ठीक वैसे ही इनमें गिरावट भी दर्ज होगी. प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि जनवरी के मध्य तक महाराष्ट्र के मुंबई में ही 30 हजार से ज्यादा केस दर्ज होने की आशंका है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो ये आंकड़ा 50 हजार को भी पार सकता है. 


प्रोफेसर अग्रवाल का ये भी कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर में चुनाव ज्यादा अहम भूमिका नहीं निभाएंगे. बता दें कि फरवरी और मार्च में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावों के मद्देनजर भी देशभर में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि प्रोफेसर अग्रवाल इस बात से ज्यादा इत्तेफाक नहीं रखते. उनका कहना है कि इस तीसरी लहर में चुनाव बहुत अधिक प्रभाव नहीं डालेंगे. साथ ही उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारणों में से एक कारण चुनाव भी अवश्य ही होंगे. 


ये है कोरोना की ताजा स्थिति


मुंबई में फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर के असर की बात करें तो मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. जहां महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के मामले 50 हजार के आंकड़े को छूने वाले हैं तो वहीं, मुंबई में ये आंकड़े 20 हजार तक पहुंच गए हैं. रविवार की बात करें तो मुंबई में कोरोना के कुल 19474 मामले दर्ज किए गए. वहीं पूरे राज्य में रविवार को 44388 नए मामले सामने आए. इन मामलों में 19474 मामले सिर्फ मुंबई में मिले थे.