Maharashtra Heatwave Alert: महाराष्ट्र में भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर को भी पड़ी कूलर की जरुरत, नागपुर में तापमान 44 डिग्री के पार
Heatwave in Nagpur: महाराष्ट्र के कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में ट्रांसफार्मर ठंडा रहे इसके लिए प्रशासन ने कूलर की व्यवस्था की है.
Maharashtra Weather Updates: नागपुर में लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं. आसमान से बरस रही आग के कारण लोगों का हाल-बेहाल है. ऐसे में ट्रांसफार्मर के ऊपर भी काफी लोड बढ़ गया है, जिसके कारण मशीनें भी गर्म होने लगी है. अब इसे ठंडा रखने के लिए प्रशासन ने एक नई तरकीब खोजी है.
नागपुर में ट्रांसफार्मर को भी अब कूलर की जरुरत पड़ रही है. जी हां, महाराष्ट्र में बढ़ी गर्मी से ट्रांसफार्मरों को भी अब कूलर की जरूरत है. बढ़ते तापमान में ट्रांसफार्मर को झटका न लगे और बिजली आपूर्ति बाधित न हो, महावितरण की लाइन ट्रिप न हो जाए, इसलिए महावितरण ने सावधानी बरती है.
नागपुर में आसमान से बरस रही आग
इस समय विदर्भ सहित नागपुर में तापमान इतना बढ़ गया है कि अब बिजली ट्रांसफार्मरों को भी कूलर की जरूरत पड़ रही है. कल नागपुर में ही तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस था और परसों 45.6 डिग्री सेल्सियस था.
भीषण गर्मी के बीच ट्रांसफार्मर के ट्रिप होने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की संभावना है. ट्रांसफार्मर और उसमें मौजूद तेल को ठंडा करने के उद्देश्य से नागपुर में एक बिजली वितरण स्टेशन के बड़े ट्रांसफार्मर में कूलर लगाए गए हैं ताकि उसका तापमान कम रहे. खासकर अभी दो दिन पहले रामदास पेठे में सीमेंट रोड पर एक बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी, इसलिए एहतियात के तौर पर ट्रांसफार्मर के किनारे कूलर लगाए गए हैं.
महाराष्ट्र के अकोला में भी लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में अकोला महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर रहा. जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया था. अकोला में संभावित भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर अजीत कुंभार ने 31 मई तक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है.
ये भी पढ़ें: 'सरकार ने हमें जल्द से जल्द...', पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट मामले में डॉ. पल्लवी सापले का बड़ा बयान