Maharashtra Rain Updates: महाराष्ट्र को लू के थपेड़ों से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
IMD Weather Updates: महाराष्ट्र के कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में आज कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ घंटों में महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका है. हालांकि मुंबई, ठाणे और कोंकण में लोग गर्मी का अनुभव कर रहे हैं, लेकिन आईएमडी ने अगले कुछ घंटों में बारिश की भविष्यवाणी की है. मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है. 29 मई को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आज बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, कोंकण में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का अनुमान है, जिससे नागरिकों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 29 मई को कोंकण, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं मानसून (Monsoon Date) को लेकर विभाग का कहना है कि ये समय से आएगा.
लू की चेतावनी जारी
इस बीच राज्य के अन्य जिलों में भी नागरिकों को लू और सूखे का सामना करना पड़ेगा. कुछ जगहों पर लू की चेतावनी भी दी गई है. धुले, जलगांव , अकोला, अमरावती जिलों के निवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो हीट अलर्ट जारी किया है.
कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी में सोमवार को 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक तापमान है. मंगलवार को भी इस इलाके का तापमान कुछ ऐसा ही था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. आईएमडी की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक विदर्भ में ब्रह्मपुरी को छोड़कर कई जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election 2024: अजित पवार के ब्रह्मा वाले बयान पर नाना पटोले का तंज, कहा- 'वो लोग...'