Maharashtra News: एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, साधुओं की पिटाई के मामले में सांगली पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार
Sangli News : एबीपी को मिली जानकारी के मुताबिक रास्ते से जाते वक्त स्थानीय लोगों से बातचीत हुई.एक दूसरे की स्थानीय भाषा नहीं समझ पाने के कारण मामला बिगड़ा और स्थानीय लोगों ने साधुओं की पिटाई कर दी.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) में साधुओं की पिटाई मामले में जब एबीपी न्यूज (ABP News) ने खबर दिखाई तब सांगली के पुलिस महकमे की नींद खुली है. अब सांगली में साधुओं से मारपीट मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग सांगली के लवंगे गांव के निवासी हैं. इसी गांव में जहां साधुओं पर हमला किया गया था. एबीपी न्यूज ने खबर दिखाई तो सांगली पुलिस ने स्वत:संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की है.
अपनी गाड़ी से पंढरपुर जा रहे थे साधू
महाराष्ट्र के सांगली में जो कुछ हुआ वो हैरान करने वाला है.स्थानीय लोगों ने चार साधुओं को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया.स्थानीय लोगों को साधुओं पर बच्चा चोर होने का शक था.मिली जानकारी के मुताबिक भीड़ के शिकार चारों साधु यूपी के रहने वाले हैं. अपनी गाड़ी से पंढरपुर जा रहे थे,स्थानीय भाषा नहीं जानते थे.
उत्तराखंड के नंबर प्लेट वाली गाड़ी में बैठकर चारों साधु पंढरपुर जा रहे थे.साधुओं की गाड़ी जैसे हील लवॉगे गांव पहुंची,लोगों ने गाड़ी को घेर लिया. लोगों ने साधुओं से पहचान पत्र की मांग की.गाड़ी में सवार साधुओं ने आधार कार्ड दिखाए लेकिन लोग संतुष्ट नहीं हुए.आधार कार्ड को नकली बताकर साधुओं की पिटाई शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने साधुओं को गाड़ी से बाहर निकाला और फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन गुस्साएं लोगों ने किसी की एक नहीं सुनी.लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की.भीड़ के सामने चारो साधु बेबस नजर आ रहे थे.
स्थानीय भाषा न समझ पाने की वजह से हुआ विवाद
एबीपी को मिली जानकारी के मुताबिक रास्ते से जाते वक्त स्थानीय लोगों से बातचीत हुई.एक दूसरे की स्थानीय भाषा नहीं समझ पाने के कारण मामला बिगड़ा और स्थानीय लोगों ने साधुओं की पिटाई कर दी.
महाराष्ट में साधुओं पर हमले की यह पहली घटना नहीं है.इससे पहले अप्रैल 2020 में पालघर जिले के गढचिंचाले गांव में 2 साधुओं पर हमला हुआ था. भीड़ ने पीट-पीटकर दोनों साधुओं की हत्या कर दी थी.वो साधु भी कार में बैठकर अंतिम संस्कार में शामिल लेने के लिए सूरत जा रहे थे. अब सांगली के लवॉगे गांव में साधुओं पर हमला हुआ है.ये साधु भी अपनी गाड़ी में बैठकर पंढरपुर जा रहे थे. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने सभी साधुओं को पंढरपुर के लिए रवाना कर दिया.
ये भी पढ़ें