Nanded Lok Sabha Bypoll News: एआईएमआईएम के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel) ने गुरुवार को कहा कि वह नांदेड़ लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि इस पर आखिरी निर्णय पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Qwaisi) लेंगे. नांदेड़ में 20 नवंबर को मतदान कराया जाना और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. कांग्रेस के सांसद वसंतराव बलवंतराव चव्हाण के निधन पर यह सीट अगस्त से रिक्त है.
इम्तियाज ने कहा कि ''पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर काम करना शुरू कर दिया है और मैं नांदेड़ उपचुनाव लड़ना चाहता हूं. हमारे पार्टी के प्रमुख ओवैसी से कहा गया है कि वह स्थिति का जायजा लें. उनके द्वारा ही फैसला लिया जाना है.'' इम्तियाज ने कहा कि एआईएमआईएम की नांदेड़ में बड़ी मौजूदगी है और महाराष्ट्र में पार्टी की एंट्री इसी जिले से हुई है.
गठबंधन के ऑफर का कांग्रेस ने नहीं दिया जवाब - AIMIM
छत्रपति सांभाजी नगर विधानसभा सीट से इम्तियाज जलील के नाम की घोषणा की गई है. इस पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. क्या कांग्रेस नांदेड़ सीट बचा पाएगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
कांग्रेस नांदेड़ में हमारी ताकत देखेगी- इम्तियाज
इम्तियाज जलील ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''अगर वे हमें गंभीरता से नहीं लेते तो वे नांदेड़ में हमारी ताकत देखेंगे.' बता दें कि कांग्रेस पहले ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस ने वसंतराव चव्हाण के बेटे रविंद्र चव्हाण को नांदेड़ से टिकट दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इम्तियाज जलील ने औरंगाबाद सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह शिवसेना के संदीपन भुमरे से हार गए थे. इम्तियाज महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ें- क्या जयंत पाटील होंगे सीएम का चेहरा? शरद पवार ने बड़ी जिम्मेदारी देने पर साफ की तस्वीर