Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए, जबकि एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81 लाख 36 हजार 883 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 419 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
राज्य में 80 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात
स्वास्थ विभाग के अधिकारी ने बताया कि इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 23 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ राज्य कोरोना से ठीक होने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 79 लाख 88 हजार 325 हो गई है और फिलहाल राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 139 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना से ठीक होने प्रतिशत 98.17 है, जबकि राज्य में अब तक 8 करोड़ 60 लाख 68 हजार 763 कोरोना वायरस टेस्ट किये गए हैं. बीते 24 घंटों में राज्य में 12 हजार 741 टेस्ट किये गए हैं.
19 अंतरराष्ट्रीय यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव
विभाग ने बताया कि 24 दिसंबर से अब तक मुंबई, पुणे और नागपुर के हवाईअड्डों पर आने वाले 3 लाख 36 हजार 303 अंतराष्ट्रीय यात्रियों में से 7 हजार 706 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया जिनमें से 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. विभाग ने कहा कि इन लोगों में कोरोना के वेरिएंट का पता लगाने के लिए इनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. यदि पूरे भारत की बात करें तो बुधवार को भारत में कोरोना वायरस के 197 नए मामले सामने आए. वहीं पूरे देश में एक्टिव केसों की संख्या 2,342 से घटकर 2,309 हो गई है. वहीं देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: कब होगा दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव? दिल्ली सरकार ने LG को भेजे चार तारीख