Earthquake In Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले के शहापुर तालुका (Shahapur Taluka) में 2.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) दर्ज किया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी. शहापुर तहसीलदार नीलिमा सूर्यवंशी ने कहा कि मंगलवार शाम 5.46 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. उन्होंने कहा, “यह भातसा बांध से 24 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में दर्ज किया गया, जिसका केंद्र सोगांव गांव में था.”
इससे पहले महाराष्ट्र में दो सप्ताह पहले मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई थी. यह भूकंप सुबह 9.29 बजे आया था और भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. हालांकि भूकंप की वजह से कोई हानि नहीं हुई थी.
कल दिल्ली में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
कल यानी 29 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहां भूकंप की तीव्रता 2.5 बताई गई थी. भूकंप के झटके मंगलवार रात करीब 9.30 पर महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र रहा और इसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई गई.
एक महीने में दूसरी पर महसूस किए गए भूकंप के झटके
बता दें कि दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में इस महीने यह दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 9 नवंबर को दिल्ली में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि इसका केंद्र नेपाल था. इसके बाद 12 नंवबर को भी दिल्ली में 5.4 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दिन भी भूकंप केंद्र नेपाल था. बता दें कि भूकंप के लिहाज से दिल्ली काफी संवेदनशील माना जाता है. जानकार मानते हैं कि आने वाले समय में दिल्ली में काफी बड़ा भूकंप आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: बड़े प्रोजेक्ट्स दूसरे राज्य में जाने से विपक्ष के निशाने पर शिंदे सरकार, अब लिया ये फैसला