Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में 280 नए केस, जानें- मुंबई का हाल
Maharashtra Coronavirus Cases: कोरोना संक्रमण से राज्य में पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई. एक दिन में 7845 कोरोना सैंपल की जांच हो गई. सोमवार को 128 केस आए थे.
![Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में 280 नए केस, जानें- मुंबई का हाल In Maharashtra 280 cases of coronavirus surfaced on Tuesday, 1 died Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में 280 नए केस, जानें- मुंबई का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/a8a082ac3265b4c2fdfc7edfbfefe2431679416762162651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को राज्य में कोरोना के 280 नए केस दर्ज किये गए जबकि इस संक्रमण के कारण एक शख्स की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगो को संख्या 81,40,145 जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,429 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के मामले
सोमवार से राज्य में दैनिक कोरोना केसों की संख्या दो गुने से भी ज्यादा हो चुकी है, सोमवार को राज्य में 128 कोरोना के केस सामने आए थे. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,845 स्वाब टेस्ट किए गए हैं, इसी के साथ राज्य में कोरोना को लेकर किए गए टेस्ट की संख्या बढ़कर 8,65,57,062 हो गई है.
इन जगहों से सामने आए सर्वाधिक केस
ताजा मामलों में सबसे अधिक केस 133 पुणे सर्किल से, इसके बाद 101 केस मुंबई से, 14 नासिक से, 10 कोल्हापुर और 9 नागपुर, सात अकोला और 6 औरंगाबाद से सामने आए हैं. वहीं जो एक मौत हुई है वह लातूर सर्किल में हुई है. नए मामलों के साथ मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,54,999 हो गई है जिसमें से 19,747 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 154 लोगों ने दी कोरोना को मात
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 154 लोगों ने कोरोना को मात दी है, इसी के साथ राज्य में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 79,90,227 हो गई है. ताजा हालात की बात करें तो राज्य में फिलहाल 1, 489 एक्टिव केस हैं जिसमें से सबसे ज्यादा 466 केस पुणे, 321 मुंबई और 265 केस थाणे में सक्रिय हैं. राज्य में रिकवरी रेट 98.16 जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी पारा, संजय राउत को लेकर शिंदे के मंत्री दादा भुसे ने किया ऐसा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)