Mumbai Rain: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश (Rain) से कई जगहों पर काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण करहा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जो हादसों को जन्म दे रहा है. आज करहा नदी के पुल से गुजरते समय एक कार नदी में ही बह गई.
बारिश से अब तक 356 लोगों की मौत
वहीं भारी बारिश के कारण राज्य में अब तक 356 लोगों की असमय मौत हो गई है, जबकि 5870 जानवर भी बारिश की वजह से मारे गए हैं. बात यदि मुंबई की करें तो बारिश के कारण मुंबई के हालात बद से बदतर बने हुए हैं. मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में बारिश के साथ गड़गड़ाहट की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा मौसम विभाग ने मुंबई में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जतायी है. हालांकि महाराष्ट्र के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना बेहद कम है.
मराठावाड़ा में 4 लाख हेक्टेयर की फसल बर्बाद
मॉनसून के बाद हो रही इस बारिश से महाराष्ट्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र में इस अप्रत्याशित बारिश से अब तक 4 लाख हेक्टर से ज्यादा की फसल बर्बाद हो चुकी है, जिसका रकबा अभी और बढ़ने की संभावना है. औरंगाबाद संभागीय आयुक्त ने बताया कि इलाके में 4.48 लाख से अधिक किसानों को फसल में भारी नुकसान हुआ है.
11 में से 8 बांध हुए लबालब
एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र के 11 प्रमुख बांधों में से 8 बांध अब तक पूरी तरह पानी से भर चुके हैं. जबकि सभी बांधों में पानी 97.98 प्रतिशत तक भर गया है. उन्होंने बताया कि मराठावाड़ा में हर साल औसतन 679 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस बार अब तक क्षेत्र में 840 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत वर्षा का 123.62 प्रतिशत है. राजस्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, नांदेड़ में 1118.6 मिमी, हिंगोली (992.4 मिमी), जालना (843.8 मिमी), लातूर (802.9 मिमी), औरंगाबाद (728.2 मिमी), उस्मानाबाद (723.1 मिमी), बीड (712.2 मिमी) और परभणी (700.4 मिमी) बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें: