Mumbai: आधार कार्ड में बदली जन्मतिथि, नाबालिग प्रेमिका को बालिग बताकर की शादी, आरोपी गिरफ्तार
Mumbai News: मामले का खुलासा तब हुआ जब 23 वर्षीय आरोपी और लड़की सोमवार को शादी करने के बाद कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पुलिस स्टेशन आए. इसके बाद लड़की के पिता को फोन कर बुलाया गया.
![Mumbai: आधार कार्ड में बदली जन्मतिथि, नाबालिग प्रेमिका को बालिग बताकर की शादी, आरोपी गिरफ्तार In Mumbai Man arrested for marrying minor girlfriend by pretending to be adult Mumbai: आधार कार्ड में बदली जन्मतिथि, नाबालिग प्रेमिका को बालिग बताकर की शादी, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/a17878f7824436312ac591c851b8d32c1681381022303651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने एक युवक को अपनी नाबालिग प्रेमिका से कथित तौर पर शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पहले अपनी प्रेमिका को बालिग दिखाने के लिए उसके आधार कार्ड पर उसकी जन्मतिथि में बदलाव कराया और फिर उससे शादी कर ली.
'बालिग दिखाने के लिए आधार कार्ड में बदलवाई जन्मतिथि'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर लड़की के पिता ने दहिसर पुलिस थाने में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी का जन्म 7 मई 2006 को हुआ था लेकिन आरोपी ने उसके आधार कार्ड पर उसकी तारीख 12 मार्च 2004 करवा दी.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा तब हुआ जब 23 वर्षीय आरोपी और लड़की सोमवार को शादी करने के बाद कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पुलिस स्टेशन आए. इसके बाद हमने लड़की के पिता को फोन किया जब उन्होंने लड़की की उम्र में इस बदलाव के बारे में जानकारी दी.
'लड़की के पिता ने दिखाया बर्थ सर्टिफिकेट'
उन्होंने कहा कि लड़की के पिता ने सबूत के तौर पर अपनी बेटी का ऑरिजनल जन्म प्रमाण पत्र दिखाया, जो दहिसर पूर्व में राववलपाड़ा में उसके स्कूल में जमा किया गया था. इसके बाद लड़की ने स्वीकार किया कि उसने एक आधार केंद्र पर अपने आधार में जन्म की तारीख में बदलाव करवाया था ताकि वह यह दिखा सके कि वह बालिग है.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
दहिसर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण, धोखाधड़ी, जालसाजी और बाल विवाह से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: CIDCO भर्ती अनियमितता मामले में जांच के आदेश, फर्जी लोगों को कर्मचारी बताकर दिया जा रहा था वेतन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)