Mumbai Metro News: मुंबई मेट्रो में व्हाट्सएप के जरिए टिकट खरीदना लोगों को आया पसंद, ऐसे करें बुकिंग
Mumbai Metro Ticket: वॉट्सऐप से मेट्रो टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या 3 हजार से बढ़कर 12 हजार के पार पहुंच गई है. मेट्रो-1 द्वारा 15 अप्रैल को वॉट्सऐप के जरिये टिकट की बिक्री शुरू की गई थी.
![Mumbai Metro News: मुंबई मेट्रो में व्हाट्सएप के जरिए टिकट खरीदना लोगों को आया पसंद, ऐसे करें बुकिंग In Mumbai People are now buying tickets through WhatsApp this facility is being liked by the passengers Mumbai Metro News: मुंबई मेट्रो में व्हाट्सएप के जरिए टिकट खरीदना लोगों को आया पसंद, ऐसे करें बुकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/bf119d31044771b8e7e9e3d988d8aaa5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Metro WhatsApp Ticket: पिछले दिनों मुंबई में वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मार्ग पर मेट्रो सेवा का संचालन करने वाली मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने 'व्हाट्सएप पर ई-टिकट' सुविधा शुरू की थी. अब 11 दिन बाद अब व्हाट्सएप के जरिए मेट्रो टिकट देने की पहल यात्रियों को पसंद आ रही है. 11 दिन में व्हाट्सएप से मेट्रो टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या 3 हजार से बढ़कर 12 हजार के पार पहुंच गई है.
15 अप्रैल को शुरु हुई थी सुविधा
बता दें कि मेट्रो-1 द्वारा 15 अप्रैल को व्हाट्सएप के जरिये टिकट की बिक्री शुरू की गई थी. पहले दिन 2926 लोगों ने पेपर टिकट की जगह व्हाट्सएप से टिकट लिया था. मेट्रो में 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 12284 लोगों ने व्हाट्सएप के जरिए टिकट खरीदा था. 25 अप्रैल को इस तकनीक के जरिए टिकट लेने वालों की संख्या घटकर 11492 हो गई.
लोगों के समय और पैसे की बचत
व्हाट्सएप के जरिए यात्रियों को टिकट बेचकर मेट्रो-1 काम की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही साथ पैसे की बचत की भी योजना पर काम कर रही है. मेट्रो-1 के मुताबिक पुराने तरीके से टिकट बेचने पर हर एक मिनट में साढ़े छह टिकट जारी होते हैं, जबकि व्हाट्सएप से हर मिनट 12 टिकट जारी हो रहे हैं. जाहिर है कि इससे मेट्रो को फायदा हो रहा है.
Welcome to a new world of convenience!
— Mumbai Metro (@MumMetro) April 21, 2022
Switch to the first-of-a-kind Whatsapp e-Ticketing service.
Save time. Stay hassle-free. pic.twitter.com/lqWPgRwRrt
ऐसे फोन पर आता है टिकट
मुंबई की मेट्रो-1 में क्यूआर कोड स्कैन करने या व्हाट्सएप नंबर 9670008889 पर हाय का मैसेज भेजने पर यात्री को ओटीपी नंबर प्राप्त होता है. स्टेशन के टिकट काउंटर पर यात्री को ओटीपी नंबर और स्टेशन का नाम बताना होगा. इसके बाद चंद सेकेंड में यात्रियों को व्हाट्सएप पर टिकट मिल जाता है. मुंबई मेट्रो प्रशासन के मुताबिक आने वाले तीन से चार महीने में यात्रियों फोन व्हाट्सएप पर ऑनलाइन भुगतान का भी ऑप्शन उपलब्ध मिलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)