Mumbai Vaccination Update: मुंबई में धीमी हुई बच्चों की वैक्सीनेशन की रफ्तार, अब तक लगी है बस इतनी खुराक
15 वर्ष से 17 वर्ष के किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की मुहिम चलाई जा रहा है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के बीच अब किशोरों की वैक्सीन की रफ्तार धीमी नजर आ रही है.
![Mumbai Vaccination Update: मुंबई में धीमी हुई बच्चों की वैक्सीनेशन की रफ्तार, अब तक लगी है बस इतनी खुराक In Mumbai, slow progress in vaccinating children against Covid-19 Mumbai Vaccination Update: मुंबई में धीमी हुई बच्चों की वैक्सीनेशन की रफ्तार, अब तक लगी है बस इतनी खुराक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/0e8bae331a30f35fae94c8bc206ed6df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Vaccination Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देशभर में इस समय बच्चों को वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है. 15 वर्ष से 17 वर्ष के किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की मुहिम चलाई जा रहा है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के बीच अब किशोरों की वैक्सीन की रफ्तार धीमी नजर आ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक में किशोरों की वैक्सीनेशन की रफ्तार जरा धीमी नजर आ रही है. बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक केवल मुंबई में 15 वर्ष से 17 वर्ष की आयु के बीच वेक्सीनेशन के लिए करीब 9 लाख बच्चे हैं. बीएमसी के मुताबिक बीते 10 दिनों में केवल 12 प्रतिशत किशोरों को हुई वैक्सीन लगाई गई है. आंकड़ों के मुताबिक बीएमसी सेंटर्स पर अब तक 95441 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में 9359 किशोरों को वेक्सीन लगी है. इसके अलावा सरकार के सेंटर्स पर 3580 किशोरों को वेक्सीन लगाई गई.
अधिकारियों के मुताबिक वेक्सीन के लिए बहुत कम बच्चे सामने आ रहे हैं. बीएमसी ने सभी 9 लाख बच्चों को फरवरी तक वेक्सीन लगाने की सीमा तय की थी. लेकिन अब बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इसे टार्गेट का हासिल करना जरा मुश्किल नजर आ रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक वेक्सीन के लिए बहुत कम बच्चे सामने आ रहे हैं. बीएमसी ने सभी 9 लाख बच्चों को फरवरी तक वेक्सीन लगाने की सीमा तय की थी. लेकिन अब बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इसे टार्गेट का हासिल करना जरा मुश्किल नजर आ रहा है. इसका एक कारण ये भी है कि कोरोना के चलते स्कूलों का बंद किए जाना है.
ये भी पढ़ें
Corona in Mumbai Police: पुलिसफोर्स पर कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 146 नए कोविड पॉजिटिव
Mumbai: सिर्फ 20 रुपये में मरीजों के लिए ओपीडी की सुविधा, इस प्राइवेट अस्पताल में होता है सस्ता इलाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)