Maharashtra Corona Update: मुंबई (Mumbai) में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. राज्य सरकार जब भी कोरोना की पाबंदियों से लोगों को राहत देने का विचार बनाती है, वैसे ही कोरोना के मामले बढ़ने लगते हैं. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने लोगों के मास्क पहनने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में साप्ताहिक कोरोना संक्रमण की दर 1.59 फीसदी है और मुंबई और पुणे में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 52.79 फीसदी हो गई है. आसपास के इलाके जैसे ठाणे, रायगड, और पालघर जिलों में भी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा  हो रहा है. राज्य में फिलहाल केवल एक मरीज वेंटिलेटर पर है जबकि  18 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या कम जरूर है लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए लोग सावधानी बरतें और मास्क पहनें.


बुधवार को सामने आए  470 नए मामले
राज्य में बुधवार को कोरोना के 470 नए मरीज मिले.जबकि मंगलवार को 338 मरीज मिले. बात अगर राज्य में टीकाकरण की करें तो अभी तक 18 साल से अधिक उम्र के 92.27 प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है.


102 दिन बाद मुंबई में मिले सबसे ज्यादा मरीज
मुंबई सहित राज्य में कोरोना के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या  500 के आंकड़े को पार कर गई. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 511 नए मरीज मिले, जिसमें अकेले मुंबई में 350 मरीज मिले. बता दें कि 102 दिन बाद मुंबई में कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इससे पहले 12 जनवरी को कोरोना के 349 मरीज मिले थे. हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना के गंभीर मरीज और मौतों के मामले में कोई वृद्धि नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: वाइल्ड लाइफ देखने का है शौक तो महाराष्ट्र के इन नेशनल पार्क में जाना बिल्कुल न भूलें


Terrorist Arrest: महाराष्ट्र ATS के हत्थे चढ़ा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी, युवाओं की संगठन में कराता था भर्ती