Income Tax Raid: इनकम टैक्स विभाग ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे के करीबियों के घर व दफ्तर पर छापेमारी की है. आदित्य के साथ-साथ आयकर विभाग ने अनिल परब के करीबियों के यहां भी छापेमारी की है. यह छापेमारी मुख्यतौर पर मुंबई और पुणे में की गई है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम पूरे महाराष्ट्र में 20 से अधिक परिसरों में तलाशी ली गई है, इनमें से 12 साइट मुंबई में थीं.
छापे के बारे में पूछे जाने पर, पर्यावरण और पर्यटन विभागों के प्रमुख आदित्य ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार तंत्र के रूप में किया जा रहा है और देश के अन्य हिस्सों में भी इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. आदित्य ने कहा, ''पूर्व में भी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ, यह बंगाल, आंध्र प्रदेश में हुआ और अब यह महाराष्ट्र में भी हो रहा है. केंद्रीय एजेंसियां एक तरह से भाजपा की ही प्रचार मशीनरी बन गई हैं. महाराष्ट्र नहीं झुकेगा.''
राहुल कनाल के यहां भी हुआ छापेमारी
इनकम टैक्स विभाग ने आज सुबह शिव सेना नेता राहुल कनाल से जुड़ी कुछ जगहों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव द्वारा कथित कर चोरी के संबंध में है. कनाल बीएमसी की शिक्षा समिति के सदस्य और श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के ट्रस्टी हैं.
विभाग ने 25 फरवरी को जाधव के परिसरों की तलाशी ली थी और 130 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां मिली थीं. विभाग ने एक बयान में कहा था कि उसने कुछ बीएमसी ठेकेदारों की भी तलाशी ली और पाया कि उन्होंने 200 करोड़ रुपये की आय का खुलासा नहीं किया था. I-T अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ऐसे "सबूत" मिले हैं जो जाधव और इन ठेकेदारों के बीच "करीबी सांठगांठ" का संकेत देते हैं.
यह भी पढ़ें
Mumbai News: यशवंत जाधव के बाद शिवसेना नेता राहुल कनाल के घर Income Tax Department ने की छापेमारी
Pune News: ISIS से जुड़े होने के शक में NIA ने की छापेमारी, 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
Maharashtra: IIT बॉम्बे ने घोषित किया CEED परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड