World Cup Final Match: 'BCCI के प्रयास, भारत की जनता के आशीर्वाद और...', IND Vs AUS मैच से पहले क्या बोले आशीष शेलार?
IND vs AUS Final: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा. इस महामुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है.
IND vs AUS World Cup 2023 Final: विश्व कप 2023 की दो सर्वश्रेष्ठ टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया जब रविवार को फाइनल में आमने सामने होंगी तो दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ कड़ी व्यक्तिगत जंग भी देखने को मिलेगी. भारत टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो हार के साथ शुरुआत करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक टीम के रूप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन किया है और 12 साल बाद स्वदेश में यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.
क्या बोले BCCI कोषाध्यक्ष आशीष शेलार?
गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर लोगों का उत्साह देखने को बन रहा है. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच पर BCCI कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, "BCCI के प्रयास, भारत की जनता के आशीर्वाद और हमारे खिलाड़यों द्वारा किए गए काम के कारण हम सीरीज के हर मैच को जीते हैं. हम बहुत आश्वस्त हैं कि भारत की जीत होगी."
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच पर BCCI कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, "BCCI के प्रयास, भारत की जनता के आशीर्वाद और हमारे खिलाड़यों द्वारा किए गए काम के कारण हम सीरीज के हर मैच को जीते हैं। हम बहुत आश्वस्त हैं कि भारत की… pic.twitter.com/c3cEPJnt7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
भारत है तैयार
फाइनल रोमांचक होने की उम्मीद है और ‘पीटीआई-भाषा’ संभावित व्यक्तिगत मुकाबलों पर नजर डाल रहा है. रोहित शर्मा बनाम मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी जोड़ी. भारतीय कप्तान रोहित पूरे टूर्नामेंट में शुरुआती पावरप्ले में गेंदबाजों को निशाना बनाकर चर्चा में बने रहे. उनकी जोखिम भरी बल्लेबाजी ने हालांकि अन्य बल्लेबाजों पर दबाव कम कर दिया और विराट कोहली तथा शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को समय लेकर अपनी पारी आगे बढ़ाने का मौका दिया.
शमी का जलवा
यह संभवतः रोहित के करियर का सबसे महत्वपूर्ण मैच है और उम्मीद है कि वह चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे. छह मैचों में 23 विकेट के साथ शमी के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा है. कोई भी बल्लेबाज सीम से उन्हें मिल रही मूवमेंट से निपटने का तरीका नहीं ढूंढ पाया है.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai: अभियान में बाधा डालने के आरोप में पूर्व MLC समेत हिरासत में 5 लोग, कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध