IND vs AUS World Cup 2023 Final: देशभर में वर्ल्ड कप का क्रेज छाया हुआ है. विश्व कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक 10 मैच जीते, जिसमें उन्होंने पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी हराया है. इससे पूरे देश को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप भारत आएगा. अहमदाबाद में फाइनल मैच से पहले शहर के सभी होटल फुल हो गए हैं और ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया है.


पीएम मोदी भी स्टेडियम में मैच देखेंगे
4 साल बाद होने वाले इस महामुकाबले में पीएम नरेंद्र मोदी खुद अपने नाम पर बने इस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महामुकाबले को देखेंगे. ऐसे में दूर-दूर से भारतीय क्रिकेट प्रशंसक अहमदाबाद पहुंचने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रहा हैं. ऐसे में सेंट्रल रेलवे ने अहमदाबाद क्रिकेट देखने जाने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. मुंबई और अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है.


मुंबई से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 19 नवंबर को होने वाले फाइनल क्रिकेट मैच के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस (01153) 18 नवंबर (शनिवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से रात 10.30 बजे अहमदाबाद, गुजरात के लिए प्रस्थान करेगी और रविवार को सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. लेकिन ट्रेन दादर, ठाणे, वसई सूरत और वडोदरा में रुकेगी. इस ट्रेन में सफर करने वाले क्रिकेट प्रशंसक अहमदाबाद पहुंचकर आराम से मैच देख सकेंगे. फिर वापसी के लिए अहमदाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस (01154) 19-20 नवंबर (सोमवार) को 01.44 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी, जो सुबह 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.


ये ट्रेन भी चलेगी
इसी तरह सेंट्रल रेलवे ने भी एक और ट्रेन की घोषणा की है. बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09011) 18 नवंबर (शनिवार) को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर अहमदाबाद पहुंचेगी. ट्रेन रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रविवार (19 नवंबर) को सुबह 07.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. माना जा रहा है कि रेलवे की इस पहल से क्रिकेट देखने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है.


ये भी पढ़ें: Navi Mumbai Bar: नवी मुंबई के बार में पुलिस की छापेमारी, अश्लील कृत्य करने के आरोप में 11 महिला वेटर सहित 31 पर केस