IND vs SA T20: भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर जश्न में डूबा महाराष्ट्र, सड़कों पर नाचे लोग, जमकर की आतिशबाजी
IND vs SA World Cup Final: टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की इस जीत पर महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में खूब जश्न मनाया गया.
IND vs SA Final: टीम इंडिया ने शनिवार (29 जून) को वो कर दिखाया, जिसका इंतजार हर भारतीय को 17 सालों से था. टीम इंडिया एक बार फिर टी20 विश्वकप विजेता बन गई. ब्रिजटाउन में टीम इंडिया की जीत तय होते ही देश के हर शहर और कस्बों में पटाखे फूटने लगे. लोग जोर-जोर से इंडिया-इंडिया चीखने लगे. इसी के साथ महाराष्ट्र में भी लोगों ने जमकर जश्न मनाया.
बता दें 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए भारत दक्षिण अफ्रीका को सात रन से मैच हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया. वहीं भारत की जीत के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल था, लोग सड़कों पर आकर जश्न मना रहे थे, कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे थे, तो कहीं पटाखे फोड़े गए. लोगों ने मिठाईयां बांटी. ऐसा ही कुछ नजारा नागपुर में भी देखने को मिला. लोग मैच खत्म होने के बाद जश्न मनाने के लिए सड़कों पर निकल आए और जमकर आतिशबाजी की.
#WATCH महाराष्ट्र: भारत के दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर नागपुर में लोगों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/efeiYT6F9f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
नागपुर में मनाया गया जश्न
नागपुर के धरमपेठ में स्थित लक्ष्मी भवन चौक में लोग वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मानाने इकठ्ठा हुए. इस दौरान लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े 'भारत माता की जय और वंदे मातरम' जैसे नारे भी लगाए. इसके अलावा लोग "चक दे इंडिया" और "लेहरा दो" की धुन पर जमकर थिरके.
#WATCH भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती, दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
जश्न की वीडियो मुंबई एयरपोर्ट से है।
(वीडियो सोर्स - MIAL PRO) pic.twitter.com/y9XzFXAmfB
एयरपोर्ट पर झूमे लोग
वहीं पुणे में भी प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया. भारत की जीत के बाद पूरा शहर सड़कों पर उतर आया और जमकर आतिशबाजी की गई. वहीं मुंबई के मरीन ड्राइव पर लोगों ने डांस कर भारत की जीत का जश्न मनाया. जबकि एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने डोव नगाड़े के धुन पर जमकर थिरके.