Watch: स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा क्या हुआ कि CM एकनाथ शिंदे नहीं फहरा पाए तिरंगा! खींचते रह गए रस्सी
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा मैं सभी को बधाई देता हूं और उन सभी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.
Happy Independence Day 2024: आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. एक ओर जहां दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार झंडा फहराया. वहीं अलग-अलग राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने तिरंगा झंडा फहरा कर आजादी का जश्न मनाया. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में तिरंगा झंडा फहराने पहुंचे, लेकिन पहले प्रयास में झंडे की डोरी ही नहीं खुली.
वहीं थोड़ी देर बाद तिंरगे की डोरी खुली जिसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि "मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को बधाई देता हूं और उन सभी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया."
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Eknath Shinde hoists the national flag on the occassion of #IndependenceDay2024 pic.twitter.com/Yr94GlaiCw
— ANI (@ANI) August 15, 2024
मुंबई में अलग-अलग जगह निकली तिरंगा यात्रा
वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुंबई में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई. बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे. तिरंगा यात्रा के दौरान बाजारों में भारत माता के जयकारों की गूंज सुनाई दी. हर कोई देश भक्ति के रंग- रंगा नजर आया. बता दें सीएम शिंदे ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक महाराष्ट्र में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया था.
उन्होंने आज इसका जिक्र करते हुए कहा कि इसमें हमारे राज्य के लाखों लोग शामिल हुए. ये हमारे लिए अभिमान और गर्व की बात है. वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के मंदिर भी देशभक्ति की रंग में नजर आ रहे हैं. 15 अगस्त पर मुंबई के मंदिरों को भी खास तरीके से सजाया गया है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में महायुति और MVA ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारी, बनाया ये खास प्लान