(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: प्रकाश आंबेडकर हुए आक्रामक, MVA को दी चेतावनी, बोले- 'हम बलि का बकरा नहीं, 48 सीटों पर...'
India Alliance: महाराष्ट्र की राजनीति में इस बात की चर्चा है कि क्या VBA को महाविकास अघाड़ी और इंडिया गठबंधन में शामिल किया जाएगा. इसे लेकर अब प्रकाश आंबेडकर का बड़ा बयान सामने आया है.
INDIA Alliance: महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव गुट की शिवसेना का गठबंधन है. इस गठबंधन को बने कई साल गुजर चुके हैं. हालांकि, कई दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में एक नाम बार-बार गूंज रहा है जिसका नाम प्रकाश आंबेडकर है जो VBA पार्टी के अध्यक्ष हैं. कई दिनों से MVA और इंडिया गठबंधन में VBA को शामिल किया जाएगा या नहीं इसे लेकर चर्चाओं और अटकलों का दौर गरम है. इसे लेकर महाविकास अघाड़ी नेता के बयान भी सामने आ चुके हैं.
सीटों को लेकर कब होगा बंटवारा?
महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीट है, लेकिन MVA में अभी तक सीटों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. सीटों को लेकर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। प्रकाश आंबेडकर ने अमरावती में कई बड़े बयान दिए हैं. प्रकाश आंबेडकर ने कहा, 48 सीटों का आवंटन अभी नहीं हुआ है. मुझे आश्चर्य है कि क्या वह सचमुच भाजपा को हराना चाहते हैं? कांग्रेस का कहना है कि हमें यकीन नहीं है तो दो सीटें कहां से मिलेंगी. वे बस किसी को बलि का बकरा बनाना चाहते हैं। वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, हम वह बकरी नहीं बनेंगे. आंबेडकर ने यह भी कहा कि अगर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे में कोई समझौता नहीं हुआ तो हम 48 सीटों पर लड़ेंगे. यह एक कठिन लड़ाई है. अगर वे जीत गए तो हम गुलाम बन जाएंगे. चुनाव सिर पर हैं. इसलिए हमें इनसे सावधान रहना चाहिए.
क्या MVA का हिस्सा है VBA?
प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी ने MVA गठबंधन को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, संजय राउत ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि वंचित बहुजन अघाड़ी इंडिया में शामिल हो गई है. यह शुद्ध बकवास है. हमारे सूत्रों से पता चला है कि बैठक में वंचित बहुजन अघाड़ी की इंडिया अघाड़ी में भागीदारी को लेकर चर्चा हुई. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि क्या फैसला हुआ. जब तक वंचित बहुजन अघाड़ी को आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिलता या सीट आवंटन पर चर्चा के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.