क्या 1 जून को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे?
INDIA Alliance Meeting: दिल्ली में एक जून को इंडिया गठबंधन की एक बैठक होगी. ये बैठक लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन का आकलन करने और आगे की रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई है.
INDIA Alliance Meeting in Delhi: दिल्ली में 1 जून को 'इंडिया' गठबंधन की बैठक होगी. इस बैठक में एनसीपी-एससीपी की तरफ से शरद पवार, शिवसेना (UBT) की तरफ से उद्धव ठाकरे और पार्टी के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत भी मौजूद रहेंगे. आगामी एक जून को ही लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. मतगणना चार जून को होगी.
'इंडिया' गठबंधन का दावा
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से बुलाई गई इस बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी आकलन करेंगे. विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी खुद की सरकार बनाने में सफल रहेगा.
बीजेपी ने किया जीत का दावा
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने भी यह दावा किया है कि वह इन चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा. ‘इंडिया’ गठबंधन बनने के बाद इससे कुल 28 दल जुड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियां NDA में शामिल हो गईं.
‘इंडिया’ गठबंधन की पहली बैठक पिछले साल 23 जून को पटना में हुई थी, उसके बाद 17-18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में और फिर 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में बैठक हुई. विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई. इसके बाद अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली में आयोजित ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में 31 मार्च को विपक्षी नेता शामिल हुए थे.