Maharashtra Politics: मुंबई में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी के पदाधिकारियों ने इंडिया गठबंधन की बैठक की तैयारियों पर चर्चा की. शुक्रवार (25 अगस्त) को हुई इस बैठक में सभी के काम की जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है. इससे पहले पटना और बेंगलुरू में बैठक हो चुकी है. 


मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर महाराष्ट्र के विपक्षी खेमे में उत्साह है. बैठक को सफल बनाने की जिम्मेदारी शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस के कंधों पर है. इससे पहले की दो बैठकों में शरद पवार और उद्धव ठाकरे शामिल हुए थे.  तीसरी बैठक महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तीन घटक दलों कांग्रेस के समर्थन के साथ, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के शरद पवार गुट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है. 


Maharashtra: शरद पवार ने पहले अजित पवार को बताया NCP का नेता, अब बोले- 'मैंने ये नहीं कहा कि...'


एमवीए घटक बैठक के कार्यक्रम के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं. इंडिया की तीसरी बैठक काफी अहम बताई जा रही है क्योंकि इसमें समन्वय के लिए कई कमेटियां बनाई जाएंगी और संयोजक भी तय किए जाएंगे. 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने के लिए विपक्षी दलों ने एक महीने के भीतर दो बैक-टू-बैक बैठकें कीं. 


पहली बैठक 23 जून को बिहार के पटना में और दूसरी 18-19 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई थी. बेंगलुरु की बैठक के दौरान विपक्षी गुट के लिए इंडिया के नाम को अंतिम रूप दिया गया था. बेंगलुरु बैठक में 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता शामिल थे.इनके अलावा इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड नेता नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कई अन्य शामिल थे.