महाराष्ट्र की सीटों पर INDIA गठबंधन की बैठक खत्म, संजय राउत ने प्रकाश आंबेडकर को लेकर किया बड़ा एलान
INDIA Alliance Meeting: महाराष्ट्र में लोकसभा की सीटों को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने इसके बारे में जानकारी दी.
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि आज (9 जनवरी) सीट शेयरिंग कों लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. संघर्ष के दौर में हम सब साथ हैं. सभी सीटों पर वन टू वन बात हो गई है. प्रकाश आंबेकर की पार्टी को गठबंधन में शामिल करेंगे. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. इंडिया गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार गुट का एनसीपी शामिल है. प्रकास आंबेडकर ने अभी तक गठबंधन में शामिल होने का एलान नहीं किया है.
प्रकाश आंबेडकर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पोते हैं. उनकी पार्टी का नाम बहुजन विकास अधाडी है. इंडिया गठंधन प्रकाश आंबेडकर को साथ लेना चाहती है क्योंकि उसकी नजर दलित वोट पर है. सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश आंबेडकर को इंडिया गठबंधन में दो सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, अभी तक सीटों का एलान नहीं हुआ है. सूत्रों की मानें तो शिवसेना और कांग्रेस बराबर-बराबर 20-20 सीटों पर लड़ सकती है. शरद पवार की एनसीपी को छह सीटें मिल सकती हैं. इससे पहले बैठक के बीच में बाहर निकले जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि अभी सीटों को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शरद गुट की तैयारी, इन सीटों पर पैनी नजर
पिछले लोकसभा चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी को महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 23 सीटों पर जीत हासिल की थी. उस समय उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ चुनाव लड़े थे. वहीं अविभाजित शिवसेना दूसरे नंबर की पार्टी थी. शिवसेना को 18 सीटों पर जीत हालिल हुई थी. कांग्रेस के खाते में एक, एनसीपी के खाते में चार, एआईएमआईएम के खाते में एक और एक सीट पर निर्दलीय नवतीत राणा ने जीत हासिल की थी.