INDIA Alliance Rally In Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी को लेकर रांची में आज रविवार(21 अप्रैल) को करीब 2 बजे 'इंडिया' गठबंधन की 'उलगुलान' यानी आंदोलन रैली आयोजित की जा रही है. इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस बीच रैली को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सब देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे.
झारखंड के रांची में आज होने वाली 'इंडिया' गठबंधन की संयुक्त रैली पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 'हम तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. जिस तरीके से जनप्रतिनिधि चुनकर आएं चाहे वो अरविंद केजरीवाल हों या हेमंत सोरेन हो उनपर ईडी, सीबीआई, आईडी की जांच लगाकार उनको जेल में डालने का काम किया है. निर्दोष लोगों को बस इसलिए जेल में डाल रहे हैं, क्योंकि वे केंद्र सराकर की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं.'
पीएम मोदी पर बोला हमला
उन्होंने आगे कहा कि'बढ़ती तानाशाही हो, बढ़ता भ्रष्टाचार हो, बढ़ती बेराजगारी हो, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो, ये सारे मुद्दे हमारे लिए बड़े मुद्दे रहेंगे और हम जनता के बीच उसको लेकर जा रहे हैं. आपने फेज वन का चुनाव देखा होगा, तो उसी से आपको पता चल गया होगा कि अब ये नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री रहते हुए आखिरी चुनाव है.'
वहीं आगे उन्होंने कहा कि 'जिनको इन्होंने सनातन विरोधी बोला, जिनको इन्होंने भ्रष्टाचारी कहा वो सब अब बीजेपी में इनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. ये वैक्यूम क्लीनर बन गए हैं. ये लोग जहां-जहां भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में ले लेते हैं और उन्हें क्लीनचिट दे देते हैं.'