Maharashtra Politics: 'अंबेडकर के संविधान का अपमान', 'भारत' या 'इंडिया' की चर्चा के बीच क्या बोले संजय राउत?
India or Bharat: केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि 'इंडिया' शब्द को बदलकर 'भारत' करना डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के संविधान का 'अपमान' है.
![Maharashtra Politics: 'अंबेडकर के संविधान का अपमान', 'भारत' या 'इंडिया' की चर्चा के बीच क्या बोले संजय राउत? India Name Change Row Shiv Sena UBT Uddhav Thackeray MP Sanjay raut said This is an insult to the constitution of Dr. BR Ambedkar Maharashtra Politics: 'अंबेडकर के संविधान का अपमान', 'भारत' या 'इंडिया' की चर्चा के बीच क्या बोले संजय राउत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/cedb9a6dd0b232e26d875bdc7dce626f1693989445321359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Name Change Row: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की आलोचना करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि 'इंडिया' शब्द को बदलकर 'भारत' करना डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का 'अपमान' है. उन्होंने कहा कि देश के संविधान में 'इंडिया' और 'भारत' दोनों को शामिल किया गया है और इतने वर्षों तक इंडिया के इस्तेमाल से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, तो अब उन्हें नाम बदलने का अधिकार किसने दिया है.
संजय राउत ने दिया ये तर्क
उन्होंने तर्क दिया, "समस्याएं कुछ महीने पहले राष्ट्रीय विपक्षी दलों के 'इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस' (इंडिया) गठबंधन के तहत एकजुट होने के बाद शुरू हुईं, जिसने बीजेपी को अंदर तक हिला दिया है." राउत ने तीखे शब्दों में पूछा “बीजेपी अब देश के उस नाम से भी डरने लगी है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी कई योजनाओं के लिए कर रही है. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि आपको यह कदम उठाना पड़ा. आप और कितनी चीजें बदलेंगे.” सेना (यूबीटी) नेता ने चेतावनी दी कि देश के लोग खुद को बचाने के लिए बीजेपी के राजनीतिक रूप से प्रेरित कदम का समर्थन नहीं करेंगे. राउत ने घोषणा की, "वे अगले चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देंगे और 'इंडिया' समूह सत्ता में आएगा."
शरद पवार के आवास पर होगी बैठक
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि 'I.N.D.I.A' गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को होगी. राउत ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पुष्टि की कि बैठक राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी. राउत ने कहा, "इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को नई दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)